प्रभात खास – माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का 515 पद रिक्त, कैसे होगी पढ़ाई प्रतिनिधि, कटिहार जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा की स्थिति बदहाल है. एक तरफ राज्य सरकार मैट्रिक परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय करने में जुटे हैं. जबकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का घोर अभाव है. स्थानीय शिक्षा विभाग द्वारा राज्य मुख्यालय को भेजे गये रिक्ति से यह बातें सामने आयी है. जिले के माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के कुल 319 पद सृजित हैं. इसके विरुद्ध मात्र 89 शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 322 पद सृजित हैं. जबकि मात्र 37 शिक्षक कार्यरत हैं. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी विज्ञान व गणित विषय को लेकर है. अधिकांश विद्यालय में विज्ञान व गणित के शिक्षक नहीं हैं. बगैर शिक्षक के मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2016 में छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. छात्र-छात्राएं किस तरह मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी की होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. दूसरी तरफ शिक्षा विभाग कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का दावा कर रही है. हालांकि कटिहार जिले के छात्र-छात्राओं के परीक्षा की तैयारी जैसी भी रही है, लेकिन परीक्षा के दौरान कदाचार से बचते हैं. लेकिन शिक्षकों की घोर कमी के बीच छात्र-छात्राओं की तैयारी को लेकर कई तरह का सवाल खड़ा करता है. 39 उच्च माध्यमिक विद्यालय में 37 शिक्षक——————————जिले में 39 उच्च माध्यमिक व 143 माध्यमिक विद्यालय हैं. जिसमें क्रमश: 39 व 89 शिक्षक कार्यरत शिक्षकों के पदस्थापन से यह बात साफ हो गयी है कि फिलहाल अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपने तरीके से पढ़ाई जारी रखनी होगी. हालांकि स्थानीय शिक्षा विभाग ने रिक्त पद के लिए होने वाली बहाली को लेकर विषयवार रिक्तियां मुख्यालय को भेज दिया है. माध्यमिक विद्यालय के लिए 230 पद रिक्त——————————-राज्य मुख्यालय को भेजे गये रिक्ति के अनुसार कटिहार जिले के माध्यमिक विद्यालय में कुल 230 पद रिक्त हैं. इसमें जिला परिषद में 212, नगर निगम में 16 व नगर पंचायत मनिहारी में 02 पद रिक्त हैं. इसी तरह उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 285 पद रिक्त हैं. इसमें जिला परिषद में 239, नगर निगम में 27 व नगर पंचायत मनिहारी में 19 पद रिक्त हैं. माध्यमिक विद्यालय में हिंदी के 57, अंगरेजी के 60, विज्ञान के 42, गणित के 43, सामाजिक विज्ञान के 5, उर्दू के 11 व संस्कृत के 12 पद रिक्त है. शुरू होगी शिक्षक बहाली की प्रक्रिया—————————शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार जल्दी ही रिक्तियों के विरुद्ध बहाली शुरू करेगी. आवश्यकता पड़ने पर विशेष पात्रता परीक्षा भी आयोजित करेगी. हालांकि फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के प्रथम सप्ताह में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. तब यह बहाली आदर्श चुनाव आचार संहिता के पेच में अटक सकती है.विषयवार रिक्त पद की स्थिति———————क्र. सं. – विषय – रिक्त—– ———— —- 1. – हिंदी – 31 2. – अंग्रेजी – 23 3. – भौतिकी – 21 4. – रसायन शास्त्र – 22 5. – गणित – 24 6. – जीव विज्ञान – 02 7. – वनस्पति शास्त्र – 03 8. – इतिहास – 00 9. – भूगोल – 1710. – राजनीति शास्त्र – 0711. – मनोविज्ञान – 2412. – समाज शास्त्र – 2813. – दर्शन शास्त्र – 0214. – अर्थशास्त्र – 0115. – गृह विज्ञान – 1516. – संगीत – 3317. – एकाउंटेंसी – 0518. – इंटर प्रेनयोरशिप – 0819. – उर्दू – 0320. – बैगना – 03
प्रभात खास – माध्यमिक-उच्च माध्यमिक वद्यिालयों में शक्षिकों का 515 पद रक्ति, कैसे होगी पढ़ाई
प्रभात खास – माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का 515 पद रिक्त, कैसे होगी पढ़ाई प्रतिनिधि, कटिहार जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा की स्थिति बदहाल है. एक तरफ राज्य सरकार मैट्रिक परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय करने में जुटे हैं. जबकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement