10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कब बदलेगी सड़क की सूरत

आखिर कब बदलेगी सड़क की सूरतफोटो नं. 11 कैप्सन-शहर की सड़क जर्जर, लोग परेशान प्रतिनिधि, कटिहार, शहर के पोश इलाके में शुमार बड़ा बाजार का इलाका वैसे तो खरीददारी के लिहाज से बड़ा अहम स्थान रखता है. लेकिन इस बाजार तक पहुंचने के लिए लोगों के पसीने छूटते हैं. कारण कि इस बाजार को जोड़ने […]

आखिर कब बदलेगी सड़क की सूरतफोटो नं. 11 कैप्सन-शहर की सड़क जर्जर, लोग परेशान प्रतिनिधि, कटिहार, शहर के पोश इलाके में शुमार बड़ा बाजार का इलाका वैसे तो खरीददारी के लिहाज से बड़ा अहम स्थान रखता है. लेकिन इस बाजार तक पहुंचने के लिए लोगों के पसीने छूटते हैं. कारण कि इस बाजार को जोड़ने वाला मुख्य सड़क जर्जरता की हालत में पहुंच चुका है. झुलनियां मोड़ से अड़गड़ा चौक, एफसीआइ चौक इलाके के हजारों लोग बड़ा बाजार पहुंचते हैं. वहीं शरीफगंज, हवाई अड्डा, गौशाला, हवा महल, बथनाहा, हफलागंज, मनसाही, मनिहारी के लोग भी इसी रास्ते से शहर में प्रवेश करते हैं. सड़क की जर्जरता के कारण आम लोगों का चलना मुहाल हो गया है. जर्जरता भी ऐसी की कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है. कई दशक पुराना है सड़क——————-कटिहार से मनिहारी रोड को जोड़ने वाला यह लिंक पथ लगभग चार दशक पुराना है. इस सड़क से प्रत्येक दिन लगभग हजारों लोग साइकिल, रिक्शा, ठेला, टेपों, चार पहिया वाहन लेकर गुजरते हैं. शहर के अन्य मार्गों की सड़क तो दुरुस्त हो गयी है. मात्र एक यही सड़क है जो मरम्मती व निर्माण की बाट जोह रहा है. अड़गड़ा चौक पर होता है जल-जमाव—————————शिवमंदिर चौक से झुलनियां चौक तक जाने वाली सड़क के मध्य अड़गड़ा चौक में सड़क मरम्मती व निर्माण नहीं होने से नाला का पानी सड़कों पर बहता है. यदि सड़क की मरम्मती होती तो नाला भी ऊंचा होता और जल-जमाव भी नहीं होता और इस इलाके के लोग जलजमाव की समस्या से विमुक्त होते. क्या कहते हैं लोग————-स्थानीय लोगों में विजय अग्रवाल, दीना चौधरी, मो मोजिबुल, संतोष चौधरी, गोविंद अग्रवाल, सिंटू साह, गंगा साह, मो सलाउद्दीन, राजकुमार चौधरी, शंकर सिंह इत्यादि लोगों ने बताया कि यह सड़क की मरम्मती वे निर्माण होना जरूरी है. क्योंकि इस मुख्य सड़क से हजारों लोग सफर करते हैं. सड़क टूटा-फूटा होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें