महादलित में शामिल होंगे पासवान: प्रभारी मंत्री फोटो: 24,25परिचय : माला पहना कर प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी का स्वागत करते कार्यकर्ता, मौजूद महागंठबंधन के कार्यकर्ताचौकीदार की बहाली में पासवान को आरक्षण का किया जायेगा प्रावधान हायाघाट. पासवान समुदाय के लोगों को महादलित में शामिल किया जायेगा़ चौकीदार की बहाली में पासवान समुदाय को आरक्षण दिया जायेगा. इसका प्रावधान सरकार करेगी. उक्त बातें शनिवार को हायाघाट बाजार स्थित मिर्चाई गद्दी में नगर विकास एवं आवास मंत्री सह दरभंगा जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिक अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए कही.आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शोहरत है़ वे गरीब लोगों के विकास के लिए सोचते हैं तथा उसके लिए काम करते हैं. श्री हजारी ने कहा कि हर गांव बिजली पहुंचाना, हर गली को मुख्य सड़क से जोड़ना, सभी जाति के गरीब व्यक्ति को इंदिरा आवास देने पर काम चल रहा है. उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि जब हम इस क्षेत्र के सांसद थे तो अकराहा, खरारी एवं हथौड़ी कोठी में करोड़ों रूपये के पुल बनाने का काम किये. उन्होंने बीए एवं एमए की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा 4 लाख का क्रेडिट कार्ड देने बात कही़ महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा हायाघाट के पांच पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग पर उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित करा कर जिला के माध्यम से पटना भेजे़ं प्रस्ताव मिलने के एक सप्ताह के भीतर मैं उसे स्वीकृति देते हुए 50 करोड़ रूपया विकास के लिए दूंगा़ इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत पाग, चादर व माला पहना कर किया गया़ वहीं मंत्री महेश्वर हजारी को पाग बांध कर अभिनन्दन किया गया़ इस मौके पर कांग्रेस नेता राम पुकार चौधरी की अध्यक्षता व विनय पासवान के संचालन में हुए अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डा़ इजहार अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान जाना जायज बताया़ कार्यक्रम के संयोजक शफीउर रहमान उर्फ बौआ मिंया ने हायाघाट पीएचसी को 30 बेड का अस्पताल बनाने व 24 घंटे स्त्री रोग विशेषज्ञ बहाल करने, अर्द्ध निर्मित पावर सब स्टेशन को जल्द से जल्द चालू करने, उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खुलवाने, अकराहा दक्षिणी स्थित मुंडा कुल के सामने सड़क पुल बनाने सहित 17 मांगों का स्मार पत्र मंत्री श्री हजारी को सौंपा़ इस मौके पर मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष यूनूस सैयद हकिम, राजद प्रवक्ता रून्नी खान, जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती, राजद जिलाध्यक्ष राम नरेष यादव, जदयू महिला सेल के जिलाध्यक्ष इस्मत जहां, जिला परिषद डा़ रामप्रवेष पासवान, उपप्रमुख फकरे आलम, शमषद रिजवी, गुलाम शाहीद, नदीम, मुखिया विजय पासवान आदि ने अपना विचार रखा.
BREAKING NEWS
महादलित में शामिल होंगे पासवान: प्रभारी मंत्री
महादलित में शामिल होंगे पासवान: प्रभारी मंत्री फोटो: 24,25परिचय : माला पहना कर प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी का स्वागत करते कार्यकर्ता, मौजूद महागंठबंधन के कार्यकर्ताचौकीदार की बहाली में पासवान को आरक्षण का किया जायेगा प्रावधान हायाघाट. पासवान समुदाय के लोगों को महादलित में शामिल किया जायेगा़ चौकीदार की बहाली में पासवान समुदाय को आरक्षण दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement