दिलजीत परफॉर्मेंस पर जज भी हो गये फिदाकराओके सिंगिंग स्टार के सेमीफाइनल में कंटेस्टेंट्स ने सबका दिल जीतालाइफ रिपोर्टर पटनाआजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे… कहीं दूर जब दिन ढल जाये… रंग भरे बादल से… तेरे नैनों के काजल से… हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं… जैसे कई नये-पुराने फिल्मी गाने सुनने को मिले पाटलिपुत्र स्थित उमंग हॉल में, जहां कराओके सिंगिंग स्टार के सेमीफाइनल की शूटिंग की जा रही है. इस मौके पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी, जिसमें जजेज के रूप में कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखरने वाले जॉली मुखर्जी व अभिनेत्री पायल मल्लिक मौजूद थीं. दोनों ने शूटिंग के दौरान सभी प्रतिभागियों के गीत सुन खुशी जाहिर की, वहीं कुछ कंटेस्टेंट में एक्सप्रेशन की कमी भी बतायी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने चांदनी फिल्म के गाने रंग-भरे बादल से गाकर मौजूद लोगों को झूमा दिया. कराओके सिंगिंग स्टार के सेमीफाइनल में 16 प्रतिभागियों को अपनी आवाज के बल पर आगे बढ़ने का मौका मिला. ग्रैंड फिनाले में 16 में से 6 प्रतिभागियों को मौका दिया जायेगा. समन, अक्षत, वैदिशा, सैंड्रा जैसे सभी कलाकारों ने अपने गीतों से सबका दिल जीत लिया. फिल्मी गानों से फुलस्टॉप कर चुका हूंकार्यक्रम में जॉली मुखर्जी ने बताया कि मैं 1986 से फिल्मों में गा रहा हूं. मेरी पहली फिल्म दयावान थी, जिसमें लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ काम करने का मौका मिला था. अंतिम फिल्म धूम-2 रही, जिसके बाद फिल्मों में गाना छोड़ दिया है. फिल्मी गानों में मेरा फुलस्टॉप हो गया है. 29 साल काम कर चुका हूं. अब नये लोगों को मौका मिलना चाहिए. इस फील्ड में बच्चों को आगे बढ़ने की जरूरत है.म्यूजिक का गढ़ है पटना जॉली मुखर्जी ने बताया कि पटना से मेरा पुराना रिश्ता रहा है. यहां से मेरा ससुराली रिश्ता है. मैं जानता हूं कि पटना के लोगों की आवाज बहुत अच्छी होती है. यह तो म्यूजिक का गढ़ है, इसलिए कराओके जैसे कार्यक्रम में आमलोगों को गाने का मौका मिल रहा है, जो प्रोफेशनल गायक न होने के बावजूद अच्छा गा रहे हैं. अब जमाना बदल गया है. सारेगामा… वही है, लेकिन गाने का स्टाइल बदल गया है. गानों के शब्द बदल गये हैं. अब लुंगी डांस जैसे गाने का जमाना है. हमारे जमाने के गानों में अच्छे शब्दों का चयन होता था, लेकिन अब वो बात नहीं रही.म्यूजिक सुन फ्रेश फील करती हूंएयरलिफ्ट फिल्म में काम करने वाली पायल मल्लिक ने बताया कि वैसे तो मैं एक्टिंग करती हूं, लेकिन म्यूजिक से पुराना रिश्ता है. मैं पहले पुराने गाने नहीं सुनती थी, लेकिन अब ज्यादातर पुराने ही सुनती हूं. मैंने अशोका सीरियल में भी काम किया है. फिलहाल अशोका में नहीं हूं. दुर्गा सीरियल की बात चल रही है. टैक्स फ्री बारे में कुछ नहीं कह सकतीएयरलिफ्ट फिल्म को सोशल मीडिया पर टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है, इस पर पायल मल्लिक ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि इस सवाल का जवाब देने की हकदार मैं नहीं हूं. यह प्रोडक्शन हाउस के लोग ही बता सकते हैं. वैसे मैं चाहूंगी कि फिल्म टैक्स फ्री रहे, ताकि आमलोगों को फायदा हो.
BREAKING NEWS
दिलजीत परफॉर्मेंस पर जज भी हो गये फिदा
दिलजीत परफॉर्मेंस पर जज भी हो गये फिदाकराओके सिंगिंग स्टार के सेमीफाइनल में कंटेस्टेंट्स ने सबका दिल जीतालाइफ रिपोर्टर पटनाआजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे… कहीं दूर जब दिन ढल जाये… रंग भरे बादल से… तेरे नैनों के काजल से… हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं… जैसे कई नये-पुराने फिल्मी गाने सुनने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement