17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी का हुआ अंतिम संस्कार

स्वतंत्रता सेनानी का हुआ अंतिम संस्कार दिया गया राजकीय सम्मान फोटो :9परिचय: स्वतंत्रता सेनानी के अंतिम संस्कार में गार्ड आफ ऑनर देते पुलिस बल व अन्य बासोपट्टी : बासोपट्टी प्रखंड के पंचरत्न गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी नंद किशोर शर्मा(110) का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इनका जन्म 2 फरवरी 1910 को हुआ […]

स्वतंत्रता सेनानी का हुआ अंतिम संस्कार दिया गया राजकीय सम्मान फोटो :9परिचय: स्वतंत्रता सेनानी के अंतिम संस्कार में गार्ड आफ ऑनर देते पुलिस बल व अन्य बासोपट्टी : बासोपट्टी प्रखंड के पंचरत्न गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी नंद किशोर शर्मा(110) का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इनका जन्म 2 फरवरी 1910 को हुआ था. उनका आकस्मिक निधन दो दिन पूर्व पैतृक आवास पर हो गया. .उनके पौत्र राघवेंद्र शर्मा ने मुखाग्नि दी .मौके पर खजौली विधानसभा विधायक सीताराम यादव,बासोपट्टी थानाध्यक्ष राजेश कुमार,सीओ प्रवीण कुमार पांडेय,बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी . मधुबनी की टीम का कप पर कब्जा फोटो:11परिचय: राष्ट्रगान गाते स्कूली बच्चे साहरघाट: क्रिकेट आज विश्व का लोकप्रिय खेल बन चुका है. लोग इस खेल को सहजतापूर्वक अपना भी रहे है. खेल से मनुष्य को स्वस्थ्य होने की कामना के साथ साथ स्वस्थ्य मानसिक होने का भी प्रतीक कहा जा सकता है. इस अस्त व्यस्त के जीवन में मानव के लिए खेल अहम स्थान रखता है. ये बाते दिवंगत विधायक स्व.बसंत कुशवाहा के पुत्र सुधांशु शेखर ने कही . बताते चले कि साहर प्रीमियम लीग द्वारा आयोजित साहरघाट स्थित एमजीएम मैदान में टी-20 का फाइनल मैच खेला गया. जहां रामकृष्ण सेकेंड्री स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर लोगों का मन मोहा. वहीं खेल की शुरूआत कांग्रेस के युवा नेता मो. शब्बीर अहमद के द्वारा की गयी. फाइनल मैच मधुबनी बनाम पप्पू एलेवन बलवा के बीच खेला गया. जहां मधुबनी की टीम जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमाया. विजयी टीम को सुधांशु शेखर व जिप सदस्य अजय भगत ने पुरस्कार देकर खिलाडि़यों की हौसला अफजाई की. मौके पर रामकृष्ण विद्यालय के शिक्षक मामा शंकर ठाकुर, राजू झा, सुनील सिंह, बैद्यनाथ यादव, सतीश भारती, राहुल भगत, शिवम गोस्वामी, हिमांशु मेहता, दीपक मेहता, संजीव भारती, राजेश झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. डॉनबास्को स्कूल ने जयनगर को 58 रन से हरायाफोटो.12परिचय: मैच के बाद खड़े खिलाड़ीपंडौल : सकरी स्थित भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जयनगर बनाम डॉनबास्को के बीच खेला गया . इसमें जयनगर की टीम को 58 रन से हार का मुंह देखना पड़ा . शनिवार को खेले गये मैच में डॉनबास्को ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुये निर्धारित 20 ऑवर में आठ विकेट खो कर 110 रन बनाने में कामयाब रही . डॉनबास्को की ओर से सबसे अधिक पयूष रंजन ने 16 बॉल पर 34 रन व चंदन झा ने 19 बॉल पर 30 रन जोड़े. जबाब में उतरी जयनगर टीम ने 110 के लक्ष्य का पीछा करते हुये 16 ऑवर में 42 रन पर ही आलआउट हो गयी . जयनगर की ओर से कोई भी खिलाड़ी दो अंक में रन नहीं बना सका और जयनगर टीम 58 रन से मैच हार गई . मैच विजय होने पर डॉनबास्को के डायरेक्टर जावेद अख्तर ने अपने स्कूल के सभी छात्रों को बधाई दिया है . सुगरवे नदी की सफाई तथा पौधरोपण का कार्य प्रारंभखुटौना : प्रभात खबर में विगत दिनों खबर प्रकाशित होने के बाद मुक्तिधाम सुगरवे नदी की सफाई का काम स्थानीय लोगों द्वारा पूरे जोर शोर से की जा रही है. खुटौना बाजार के पूर्वी छोड़ पर थाना से पूरब बह रही सुगरवे नदी के दोनों किनारे हमेशा से श्मशान घाट के रूप में इस्तेमाल किए जाते रहे हैं. नदी के दोनों तटों पर बिना किसी भेद-भाव के तमाम जातियों एवं वर्गों के शवों का दाह संस्कार होता आ रहा है. खुटौना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा बाहरी लोगों समेत बाजार के कुछ लोगों द्वारा खुले शौच के लिए इसका इस्तेमाल हुआ जाने लगा . जिस कारण बाजार वासियों को वहां अपने स्वजनों का दाह संस्कार करने में कठिनाई होने लगी. इस समस्या को देखते हुए लालबहादुर साह, रत्नेश अग्रवाल, रविंद्र कुमार नहटा, विजय कुमार तथा प्रमोद साह आदि ने बाजार वासियों के सहयोग से इस श्मशान स्थल की सफाई का बीड़ा उठाया है. अभी से एक सप्ताह पूर्व मुक्तिधाम नाम से जाने जा रहे सुगरवे नदी की इस श्मशान घाट में उक्त लोगों ने नदी की गाद सफाई कर इसके प्रवाह को स्वाभाविक रूप दिया. शुक्रवार मकर संक्रांति के अवसर पर समाजसेवी लालबहादुर साह तथा सेवानृवित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नागेंद्र चौधरी की अगुआई में मुक्तिधाम के दोनों तरफ मल-मूत्र व अन्य प्रकार की गंदगी को साफ किया गया. समाजसेवी लालबहादुर साह के अनुसार मुक्तिधाम धाट में नदी के पूर्वी किनारे पर उनकी पत्नी स्व. शीला देवी का दाह संस्कार हुआ था और इस प्रकार के भावनात्मक रूप से उस जगह से जुड़े हुए हैं.श्री साहु तथा डॉ. चौधरी समेत अनि लालबहादुर लाल, देबू साह, प्रकाश साह, अरविंद कुमार महतों, भागवत चैधरी, योगी पासवान, रामनारायण साह बाजार के अन्य लोगों ने मकर संक्रांति के अवसर पर 30 आम, एक बेल तथा एक नीम के पेड़ भी लगाये.नगर पंचायत को अपना कार्यालय नहींअधूरा पड़ा है नगर पंचायत कार्यालयफोटो:13परिचय- नगर पंचायत कार्यालय का अधूरा भवनझंझारपुर. नगर पंचायत कार्यालय की स्थापना के वर्षो हो गये. चार दशक बाद भी अपना भवन नहीं हो पाया है. नगर वासियों की सुविधा को लेकर बनायी गयी नगर पंचायत के कर्मियों को दो कमरे में सभी कामों को करना पड़ता है. सोलह नगर प्रतिनिधि की बैठक में भी बैठने की परेशानी होती है. ऐसा नहीं है कि इस नगर पंचायत को भवन नसीब नहीं हुआ है. विभाग ने दो मंजिला कार्यालय भवन स्वीकृत कर निर्माण कार्य भी शुरू करवाया गया. लेकिन विभाग की लापरवाही कहें या विभाग द्वारा नियुक्त संवेदक की लापरवाही. नगर पंचायत का भवन आज तक पूर्ण नहीं किया जा सका है. जिस कारण कर्मियों के साथ वार्ड पार्षदों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.क्या है मामलाझंझारपुर नगर पंचायत की स्थापना 1973 ई. में की गयी. उसके बाद अनुमंडल कार्यालय के समीप दो कमरे वाली भवन में कार्यालय संचालित किया जाने लगा. वर्षो वाद वार्ड पार्षदों द्वारा भवन की मांग को लेकर नगर पंचायत की बैठक में प्रस्ताव लेकर नगर आवास विभाग को भेजा. जिसके आलोक में विभाग ने लगभग 50 लाख की लागत से दो मंजिला भवन निर्माण की स्वीकृत दी. इसके आलोक में संवेदक द्वारा निर्माण कार्य शुरू करवाया गया. काफी जदोजहद के बाद एक मंजिला की छत की ढ़लाई करवायी गयी. छत के ढ़लाई के बाद संवेदक ने काम बंद कर दिया. हालांकि इस दौरान संवेदक के खिलाफ नगर पंचायत की ओर से कई बार नोटिस भेजा गया. साथ ही विभाग को भी इसकी जानकारी नगर पंचायत विभाग ने दी. बावजूद आज तक इस ओर किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा काम काज को तो प्रभावित करता ही है, तथा कर्मियों को भी काम करने में फजीहत का सामना करना पड़ता है.60 लाख से बननी थी भवनविभाग के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से समान्य टेंडर निकाली गयी. टेंडर की राशि 60 लाख रुपए की थी. इसका टेंडर कुमार सिंह को मिला. इसके अलोक में संवेदक द्वारा राशि की उठाव कर निर्माण कार्य पा्ररंभ कर दिया गया. लेकिन बीच में ही काम को बंद कर दिया गया.नौ कर्मी है कार्यालय मेंकार्यपालक अरूण कुमार के अलावे आठ कर्मी नगर पंचायत कार्यालय में कार्यर्रत है. जिसमें एक नियमित कर्मी है. दो दैनिक कर्मी, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर, एवं दो कर्मी संवदिा पर बहाल है. दो महिला कर्मी हैं, जिनको कार्यालय में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कार्यालय में शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है.दो मंजिला भवन का होना था निर्माणनगर पंचायत का भवन दो मंजिला भवन बनना था. जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर एक हॉल, दो कमरा, एवं शौचालय का निर्माण किया जाना था. वहीं प्रथम तल्ला पर एक मिटिंग हॉल, अध्यक्ष का कमरा, उपाध्यक्ष का कमरा, कार्यपालक का कमरा एवं इंजिनियर का कमरा बनना था.क्या कहते हैं नगर अध्यक्षनगर अध्यक्ष सोना मंडल ने बताया कि विभाग द्वारा समान्य टेंडर को रद्द कर दिया. काम को रूकवाने के लिए पत्र भी भेजा गया था. अब ई. टेंडर के माध्यम से टेंडर निकाली जाएगी. बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा. कहा कि मई जून तक कार्यालय नये भवन में शिफ्ट हो जाएगी.क्या कहते हैं कार्यपाल नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरूण कुमार साफी ने कहा कि विभाग के निर्देश के मुुताबिक कार्य करवाया जाएगा.सिमरी ने शिल्ड पर किया कब्जासतघारा के पात्रटोल में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापनफोटो:15परिचय: विजेता टीम को ट्राफी देते अतिथि राजनगर: रामनवमी युवा समिति द्वारा आयोजित टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में लडूगांव के बीसीसी टीम को सिमरी के एससीसी टीम ने 5 विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा किया. टॉस जीतकर बीसीसी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 14 ओवर ही खेलकर 76 रन बनाकर सिमट गयी. जबाव में खेलते हुए सिमरी की टीम मात्र 12 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहा. मैच और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी सिमरी के साजन को घोषित किया गया. मैच के अंपायरिंग पंकज कुमार लाल ,दीपक भारती कर रहे थे. वहीं कंमेट्री शंकर, कौशिक व पिंटू ने किया. इस अवसर पर स्वर्ण व्यवसायी सह मैच के प्रायोजक शेष नाथ प्रसाद ने बताया कि इस प्रकार की आयोजन से समाज में समरसता का संचार होता है. विजेता टीम को अंचलाधिकारी नंदन कुमार, व्यवसायी शेषनाथ प्रसाद व पंचायत समिति सदस्या मोना सर्राफ ने संयुक्त रूप से ट्राफी देकर सम्मानित किया. इस खेल को सफल बनाने में नीलांबर झा, मृत्युंजय कुमार कुंदन, ललन झा, नितेश्वर झा, मौसम गुप्ता, दयाशंकर झा ने सक्रिय भूमिका प्रदान किया.परसा डकैती कांड में एक गिरफ्तार राजनगर. थाना क्षेत्र के परसा गांव में हुए भीषण डकैती में पुलिस ने त्वरित कारवाई के तहत बीती रात डकैती में संलिप्त युवक शशि कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि की राजनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विद्याभूषण सिंह ने बताया कि डकैती की गई आभूषणों व नकद की बरामदगी नही हो पायी है. जानकारी देते हुए विद्याभूषण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक खजौली के कसमा मरार के रहने वाला बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें