14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट : किसी के चेहरे खिले, तो कोई हुआ उदास

रिजल्ट : किसी के चेहरे खिले, तो कोई हुआ उदास संवाददाता, जमशेदपुरनिजी स्कूलों में दाखिले के लिए शनिवार को रिजल्ट जारी होने के बाद अभिभावकों के चेहरे में कहीं खुशी तो कहीं गम दिख रहा था. अभिभावकों की मुस्कान से जाहिर हो रहा था कि उनके लाडलों का नाम लिस्ट में आ गया है, वहीं […]

रिजल्ट : किसी के चेहरे खिले, तो कोई हुआ उदास संवाददाता, जमशेदपुरनिजी स्कूलों में दाखिले के लिए शनिवार को रिजल्ट जारी होने के बाद अभिभावकों के चेहरे में कहीं खुशी तो कहीं गम दिख रहा था. अभिभावकों की मुस्कान से जाहिर हो रहा था कि उनके लाडलों का नाम लिस्ट में आ गया है, वहीं जिनके बच्चों‍ का नाम लिस्ट में नहीं था वे उदास होकर दूसरे स्कूल की सूची देखने निकल रहे थे.तारापोर स्कूल, एग्रिको – कक्षा : नर्सरी – रिजल्ट जारी : 145 – एडमिशन की तिथि : 19 जनवरी की दोपहर 3:30 से शाम 4:30 बजे – एडमिशन फीस : 9645 – क्या दस्तावेज लाना होगा : रजिस्ट्रेशन कॉपी, फोटो व अन्य कागजात स्थिति : सुबह से ही अभिभावकों का स्कूल में आना-जाना जारी था. लिस्ट में नाम होने पर सिक्यूरिटी गार्ड एक फॉरमेट अभिभावकों को दे रहे थे, जो नामांकन के दौरान भर कर लाने को कहा जा रहा था. ———————-जमशेदपुर पब्लिक स्कूल – कक्षा : नर्सरी – एडमिशन फीस : 6125 रुपया – रिजल्ट जारी किया गया : 150 – नामांकन की तिथि : 01 से 50 तक – 18 जनवरी – सुबह 8:30 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक51 से 100 तक – 19 जनवरी – सुबह 8:30 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक 100 से अंत तक – 20 जनवरी – सुबह 8:30 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक दूसरी लिस्ट जारी होगी : 21 जनवरी क्या दस्तावेज लाना होगा : आवास प्रमाण पत्र, एसी, एसटी और बीपीएल को प्रमाण पत्र. स्थिति : जेपीएस (बारीडीह) – गेट बंद कर बोर्ड पर रिजल्ट चिपका दिया गया था. भीड़ होने से रिजल्ट खोजने में अभिभावकों को परेशानी हो रही थी. ——————एसडीएसएम स्कूल, सिदगोड़ा – कक्षा : नर्सरी नामांकन की तिथि : 19 जनवरी से 21 जनवरी नामांकन का समय : सुबह 9 बजे से 10 बजे तक नामांकन फीस : 3350 स्थिति : गेट पर ताला लगा हुआ था. रिजल्ट ऊंचे स्थान पर लगा होने से अभिभावकों को ग्रिल से रिजल्ट देखना पड़ रहा था. इससे अभिभावकों को परेशानी हो रही थी. ————————-बारीडीह हाइ स्कूल बारीडीह – कक्षा : केजी – रिजल्ट जारी किया गया : 48 नामांकन पूर्व अभिभावक व बच्चे संग वार्तालाप : 27 जनवरी : फॉर्म नंबर 320 से 362 तक , समय 11:40 से 12:00 बजे तक. 28 जनवरी : फॉर्म नंबर 364 से 420 तक, समय 11:40 से 12:00 बजे तक . स्थिति – छुट्टी की वजह से गेट बंद था. अभिभावकों के आने पर गेट खोल रिजल्ट दिखाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें