17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 जनवरी-बक्सर पेज वन 6

16 जनवरी-बक्सर पेज वन 6 पेज तीन की लीड खबर रेलवे इटाढ़ी सड़क निर्माण बंद होने से बढ़ी परेशानीमहज 20 फुट सड़क निर्माण के बाद बंद हुआ कार्य कार्य बंद हो जाने से और बढ़ी परेशानीगुमटी पर हर दिन लगता है जाम फोटो-12-माल गोदाम से जानेवाली जर्जर सड़क. बक्सर. इटाढ़ी की ओर जानेवाली सबसे व्यस्त […]

16 जनवरी-बक्सर पेज वन 6 पेज तीन की लीड खबर रेलवे इटाढ़ी सड़क निर्माण बंद होने से बढ़ी परेशानीमहज 20 फुट सड़क निर्माण के बाद बंद हुआ कार्य कार्य बंद हो जाने से और बढ़ी परेशानीगुमटी पर हर दिन लगता है जाम फोटो-12-माल गोदाम से जानेवाली जर्जर सड़क. बक्सर. इटाढ़ी की ओर जानेवाली सबसे व्यस्त रेलवे इटाढ़ी सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. इस सड़क से हर दिन हजारों की संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं. वर्षों से जर्जर सड़क की मरम्मती कार्य हाल के दिनों में शुरू हुई थी, लेकिन खराब मेटेरियल को लेकर लोगों ने सड़क मरम्मती का कार्य बंद कर दिया, जिससे सड़क पर हर दिन भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण बक्सर से इटाढ़ी की महज 10 किलोमीटर की दूरी को तय करने में दो से ढाई घंटे का समय लग रहा है. वहीं, रेलवे ओवरब्रिज का निकास सड़क पर हो गया है, जिससे सड़क टू लेन की बजाय अब वन-वे हो गयी है. इस सड़क से समाहरणालय व कचहरी इटाढ़ी के लोग पहुंचते हैं. ऐसे में इतनी व्यस्त सड़क होने के बाद भी इस ओर अधिकारियों का ध्यान नहीं है.20 फुट सड़क निर्माण के बाद बंद हुआ कामलंबे समय से सड़क की स्थिति काफी खराब रही है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसमें अक्सर ट्रक का गुल्ला टूटने की घटनाएं होती हैं. बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने से कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. लंबे समय के बाद जब सड़क निर्माण का वक्त आया, तो ठेकेदार द्वारा खराब मेटेरियल के इस्तेमाल करने से निर्माण कार्य हंगामे की भेंट चढ़ गया और महज 20 फुट ढलाई के बाद काम बंद हो गया.ओवरब्रिज से बढ़ी परेशानीरेलवे स्टेशन के बायीं ओर नया ओवरब्रिज से आवागमन के लिए सीढ़ी बनायी गयी है. यह सीढ़ी सड़क का आधा भाग घेर ली है, जिससे सड़क वन-वे हो गयी है. सड़क वन-वे हो जाने से वाहनें कतारबद्ध होकर आगे की ओर जाते हैं, जिससे रेलवे स्टेशन के समीप जाम की स्थिति बनी रहती है.ट्रेनें भी होती हैं बाधित सड़क संकीर्ण व जर्जर होने के कारण अक्सर इटाढ़ी रेलवे गुमटी पर जाम लग जाती है, जिससे ट्रेनें गुमटी से पार नहीं हो पाती. पिछले दिनों जाम के कारण वाहन रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गये, जिससे गेट बंद नहीं हो पाया और ट्रेन गुमटी के समीप फंसी रही.क्या कहते हैं राहगीर नगर निवासी रामकुमार वर्मा जिनका इटाढ़ी में आभूषण की दुकान है.वे हर दिन इटाढ़ी जाते-आते हैं.वे बताते हैं कि इटाढ़ी जाने के क्रम में भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. बक्सर-इटाढ़ी के बीच इटाढ़ी गुमटी ही बाधक है, जिससे रोजाना लोगों का घंटों समय बरबाद हो जाता है.स्कूली बच्चे होते हैं परेशान इटाढ़ी में कई पब्लिक स्कूल हैं. स्कूल जाने के लिए हजारों बच्चे इसी मार्ग से होते हुए इटाढ़ी स्थित स्कूल में पहुंचते हैं. ऐसे में गुमटी पर जाम के कारण रोजाना स्कूली बसें फंस जाती हैं, जिससे स्कूली बच्चे काफी परेशान होते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी जब स्कूलों की छुट्टी होती है, तो होती है. पूरे दिन पढ़ाई के बाद थके-हारे बच्चे घर तुरंत पहुंचना चाहते हैं, लेकिन जाम में हार कर और थक जाते हैं. क्या कहते हैं एसएम स्टेशन मास्टर एमके पांडेय ने बताया कि इटाढ़ी जाने के लिए सबसे व्यस्त मार्ग है. सड़क निर्माण को लेकर उच्च अधिकारी संजीदा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें