अब सेलेक्टिव चैप्टर पढ़ना भूल जाओफलैग : सीबीएसइ ने 12वीं बोर्ड से वेटेज सिस्टम को किया खत्म- किसी भी चैप्टर से कितने भी मार्क्स के पूछे जा सकते हैं प्रश्न संवाददाता, पटनासीबीएसइ 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में वेटेज सिस्टम को खत्म कर दिया गया है. इसे सीबीएसइ ने साइंस के साथ आर्ट्स और कॉमर्स में भी लागू किया है. इस बार 12वीं में वेटेज सिस्टम से प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे. इससे स्टूडेंट्स अब सेलेक्टिव चैप्टर पढ़ कर एग्जाम की तैयारी नहीं कर पायेंगे. अब किसी भी विषय के सारे चैप्टर को एक जैसा इंपॉर्टेंस देना होगा, क्योंकि किसी भी चैप्टर से कितने भी अंक के प्रश्न आ सकते हैं. इसकी जानकारी सीबीएसइ ने अपने लेवल से तमाम स्कूलों को दे दी है. प्री बोर्ड में भी कई स्कूलों ने किया लागू कई स्कूलों ने सीबीएसइ की इस पैटर्न को 12वीं के प्री बोर्ड में भी लागू किया है. प्री बोर्ड की परीक्षा भी बिना वेटेज सिस्टम का लिया गया है. बोर्ड की ओर से यह निर्देश कई महीनों पहले ही स्कूलों को दिया गया था. अब जब बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आया है, तो एक बार फिर हर बोर्ड ने इससे संबधित जानकारी स्कूलों को अवगत करवायी है. जिन स्कूलों में प्री बोर्ड में ही यह सिस्टम लागू किया गया, वहां ताे ठीक, पर कई स्कूलों में प्री बोर्ड पुराने सिस्टम पर ही लिये गये. सालों से इसी सिस्टम पर लिये जाते थे एग्जाम 12वीं का बोर्ड एग्जाम हमेशा वेटेज सिस्टम से ही लिया जाता था. संबंधित सब्जेक्ट के टीचर्स को पता होता था कि कौन सा चैप्टर महत्वपूर्ण है और किस चैप्टर से अधिक मार्क्स के प्रश्न आ सकते हैं. टीचर्स तैयारी करवाने में भी स्टूडेंट को ऐसा ही गाइड करते थे. सेंट माइकल हाइस्कूल के मैथ के टीचर संजय जोसफ ने बताया कि वेटेज सिस्टम खत्म हो जाने से स्टूडेंट के पास अधिक चैलेंज हो गया है. अब सेलेक्टिव चैप्टर पढ़ने से काम नहीं चलेगा. हर चैप्टर को बराबर महत्व देना होगा. क्या है वेटेज सिस्टम वेटेज सिस्टम में हर चैप्टर के लिए मार्क्स फिक्स होता है. किस चैप्टर से कितने मार्क्स के प्रश्न पूछे जायेंगे, इसकी जानकारी स्टूडेंट को पहले से ही होती है. हर प्रश्न का सीबीएसइ एक वेटेज देता था और इसी के अनुसार स्टूडेंट अपनी तैयारी करते थे.कोटवेटेज सिस्टम हर विषय में लागू किया गया है. अब स्टूडेंट को हर चैप्टर एक ही जैसे पढ़ना होगा. किसी भी चैप्टर से कितने भी मार्क्स के प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षा को ध्यान में रख कर ऐसा किया गया है. वैसे भी प्रतियोगिता परीक्षा में किसी भी चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं. राजीव रंजन सिन्हा, सिटी को-ऑर्डिनेटर सीबीएसइ
BREAKING NEWS
अब सेलेक्टिव चैप्टर पढ़ना भूल जाओ
अब सेलेक्टिव चैप्टर पढ़ना भूल जाओफलैग : सीबीएसइ ने 12वीं बोर्ड से वेटेज सिस्टम को किया खत्म- किसी भी चैप्टर से कितने भी मार्क्स के पूछे जा सकते हैं प्रश्न संवाददाता, पटनासीबीएसइ 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में वेटेज सिस्टम को खत्म कर दिया गया है. इसे सीबीएसइ ने साइंस के साथ आर्ट्स और कॉमर्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement