गांव में शुरू हुआ हमारा गांव हमारी योजना का सर्वे परिवार के मुखिया से प्रेरक बात कर भरेंगे फाॅर्मयूनिक फाॅर्म में ग्रामीणों को भरना है पूरी जानकारीपेंशन से लेकर मनरेगा तक की देनी है जानकारीफोटो – 6 – जगीरी टोला में सर्वे करते कर्मीगोपालगंज. हमारा गांव हमारी योजना के तहत गांव में सर्वे शुरू हो गया है. इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार का सर्वे बेस फाॅर्म भरा जाना है. यह सर्वे परिवार का भविष्य तय करेगा. सरकार के द्वारा संचालित पांच महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी इसमें देनी है. इस फाॅर्म के आधार पर प्रत्येक परिवार का आकलन कर उन्हें मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाना है. इसकी जिम्मेवारी प्रेरक को सौंपी गयी है. इसमें परिवार के मुखिया से पूरी जानकारी ली जायेगी. एक-एक परिवार का पूरा आकार उम्र के साथ दर्ज किया जाना है. इस योजना में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए एक-एक परिवार के लोगों को सजग रहना होगा. थोड़ी-सी चूक हुई, तो सरकार की योजनाओं से वंचित भी होना पड़ सकता है. गंडक नदी के दियारा इलाके की पंचायतों में हुआ सर्वेअभी सदर प्रखंड की जगीरी टोला पंचायत के वार्ड नं दो और तीन में सर्वे का काम शुरू हुआ है. पंचायत के वरीय प्रेरक नवीन प्रकाश सिंह की देख-रेख में सर्वे किया गया. पीआरएस उदय प्रताप सिंह के द्वारा सात पेजों में उपलब्ध फाॅर्म परिवार के मुखिया सदस्य से जानकारी प्राप्त कर भरने का काम हो रहा है. सर्वे कार्य में ग्रामीण आवास सहायक ललन प्रसाद, नीलम देवी, गीता देवी, सितारा देवी, उपवनत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. यह देनी होगी जानकारीबैंक का खाता नंबरबैंक का जॉब कार्ड नंबरआधार नंबरप्रधानमंत्री जन-धन खाता संख्यावृद्धावस्था पेंशनइंदिरा आवास है या नहींचापाकल है या नहींविकलांग परिवार में कोई है या नहींपरिवार में कृषि से होनेवाली वार्षिक आय
BREAKING NEWS
गांव में शुरू हुआ हमारा गांव हमारी योजना का सर्वे
गांव में शुरू हुआ हमारा गांव हमारी योजना का सर्वे परिवार के मुखिया से प्रेरक बात कर भरेंगे फाॅर्मयूनिक फाॅर्म में ग्रामीणों को भरना है पूरी जानकारीपेंशन से लेकर मनरेगा तक की देनी है जानकारीफोटो – 6 – जगीरी टोला में सर्वे करते कर्मीगोपालगंज. हमारा गांव हमारी योजना के तहत गांव में सर्वे शुरू हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement