जिला व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलायेगा एनएसयूआइतसवीर-1-बैठक में भाग लेते संगठन के नेतामहान विभूति के नाम पर राजनीति करना शर्मनाक : निशांतबेगूसराय (नगर). जीडी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थापित की गयी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तूल पकड़ते जा रही है. एनएसयूआइ ने कहा कि प्रतिमा मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन जिला प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन के विरोध में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलायेगा. संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा बिना परमिशन के ही प्रतिमा लगा दी गयी है. स्वामी विवेकानंद पूरे भारत के आदर्श एवं प्रेरणास्रोत थे. महान विभूति के नाम पर राजनीति करना शर्मनाक बात है. इसे संगठन किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं करेगी. श्री कुमार ने कहा कि स्वामी जी की प्रतिमा को चोरी-छिपे बैठाना उन महान पुरुष के आत्म को ठेस पहुंचाना है. इस मौके पर जिला महासचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि अगर इस मांग पर विचार नहीं किया गया, तो संगठन के द्वारा निर्णय लिया गया है कि कॉलेज में 100 महापुरुषों की मूर्ति स्थापित की जायेगी. श्री कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस बात को स्पष्ट कर कि स्वामी विवेकानंद पूरे विश्व के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं या फिर एक संगठन के. इस मौके पर जीडी कॉलेज अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि जीडी कॉलेज की गरिमा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. हम सभी लोग स्वामी जी की मूर्ति लगाने का नहीं वरन गलत तरीका अपनाये जाने का विरोध कर रहे हैं. मौके पर महासचिव रवि कुमार, सचिव पवन कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जिला व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलायेगा एनएसयूआइ
जिला व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलायेगा एनएसयूआइतसवीर-1-बैठक में भाग लेते संगठन के नेतामहान विभूति के नाम पर राजनीति करना शर्मनाक : निशांतबेगूसराय (नगर). जीडी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थापित की गयी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तूल पकड़ते जा रही है. एनएसयूआइ ने कहा कि प्रतिमा मामले में शीघ्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement