11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो बनेगा आदर्श जिला : मंत्री

चास : राज्य की जनता अब विकास चाहती है. इसका परिणाम है कि पंचायत चुनाव जीरो कैजुअल्टी में संपन्न हुआ. उग्रवादी भी विकास की मुख्य धारा में जुड़‍ने लगे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों के पांच वर्ष का कार्यकाल महत्वपूर्ण है. जनता ने काम करने का अवसर दिया है. ऐसे भी यह पांच वर्ष झारखंड के लिए […]

चास : राज्य की जनता अब विकास चाहती है. इसका परिणाम है कि पंचायत चुनाव जीरो कैजुअल्टी में संपन्न हुआ. उग्रवादी भी विकास की मुख्य धारा में जुड़‍ने लगे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों के पांच वर्ष का कार्यकाल महत्वपूर्ण है. जनता ने काम करने का अवसर दिया है. ऐसे भी यह पांच वर्ष झारखंड के लिए महत्वपूर्ण है. यह कहना है राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी का. वे शुक्रवार को सेक्टर वन स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
किया जा सकता है आसानी से विकास : कहा कि बोकारो जिला को विकसित जिला बनाया जायेगा. इसके लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार की ओर से भरपूर सहयोग मिलेगा. ऐसे भी 14वीं वित्त आयोग से सभी पंचायतों को काफी पैसा मिलेगा. इससे आसानी से विकास किया जा सकता है. वर्तमान सरकार में ग्रामीण सरकार को काफी अधिकार दिया गया है.

जरूरत पड़ी तो सरकार की ओर से अधिकार दिया जायेगा. इसलिए सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को आम जनता की विश्वास को पूरा करने में लग जाना चाहिए. सभी के साथ न्यायपूर्ण निर्णय लेना है. ऐसे भी प्रतिनिधियों को समाज में अब कुछ देने का मौका मिला है.

कोल ब्लॉक बंद होने से चरमरा गयी है अर्थ व्यवस्था : पर्वतपुर कोल ब्लॉक बंद हो जाने से चास, चंदनकियारी की अर्थ व्यवस्था चरमरा गयी है. इलेक्ट्रोस्टील यहां के लोगों को काफी रोजगार दिया है. कुछ गलती जरूर कंपनी द्वारा की जा रही है. मौके पर जिप अध्यक्ष सुषमा देवी, चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान, चास प्रखंउ प्रमुख सरिता देवी, उप प्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी, चंदनकियारी प्रमुख हर्षिता रजवार, पूर्व जिप सदस्य रीना देवी, भाजपा नेता जयदेव राय, प्रशांंत मल्लिक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें