काहिरा : मिस्र में गीजा के अल मोनीब इलाके में एक ट्रैक्टर ट्रालर के दो माइक्रोबसों से टकरा जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रालर के चालक ने कल देर रात वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और दो माइक्रोबसों को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद सभी तीन वाहन रिंग रोड पर बने एक पुल से नीचे गिर गये. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गये. एक बचाव दल और एम्बुलैंसें घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं.
मिस्र सडक दुर्घटनाओं की सर्वाधिक दर वाले देशों में शामिल हैं. इन दुर्घटनाओं का कारण लापरवाही से वाहन चलाना और सडक एवं वाहनों की खराब परिस्थितियां है जिसके कारण हर साल हजारों लोग हताहत हो जाते हैं. डब्ल्यूएचओ ने भारत, चीन और अमेरिका के बाद मिस्र को सडक दुर्घटनाओं के मामले में 10वां सबसे खराब देश बताया है.