Advertisement
राजद की कार्यसमिति की बैठक आज
पटना : राजद के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को होगी. होटल मोर्या में आयोजित बैठक में 21 राज्यों से आये इसके सदस्य भाग लेंगे. लालू प्रसाद की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में पार्टी के संविधान में संशोधन को मंजूर किया जायेगा. लालू प्रसाद ने संविधान में हुए संशोधन को पहले ही स्वीकार लिया […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को होगी. होटल मोर्या में आयोजित बैठक में 21 राज्यों से आये इसके सदस्य भाग लेंगे. लालू प्रसाद की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में पार्टी के संविधान में संशोधन को मंजूर किया जायेगा. लालू प्रसाद ने संविधान में हुए संशोधन को पहले ही स्वीकार लिया है.
पार्टी नेताओं ने बताया कि 26 साल पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े द्वारा तैयार जनता दल के संविधान मे कई संशोधन किये गये हैं, जिनमें सदस्यता के लिए उम्र को 15 साल करने, पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों को पार्टी के संविधान में शामिल करने, राष्ट्रीय कार्यसमिति और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ पार्टी के विभिन्न पदों में महादलित, दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा, महिला और अल्पसंख्यकों के लिए कम-से-कम 60 प्रतिशत पद आरक्षित करना शामिल है.
इन सभी संशोधनों को शनिवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पारित कराया जायेगा. पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए 21 राज्यों से लगभग सभी सदस्य पटना पहुंच चुके हैं. कई सदस्य रास्ते में हैं. वे कल सुबह तक पहुंच पटना जायेंगे. उन्होंने बताया कि रविवार को एसके मेमोरियल हॉल में खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया है.
राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां पूरी
राजद के राष्ट्रीय परिषद एवं नौवें खुला अधिवशेन के मौके पर पटना को राजद के झंडे, बैनर से पाट दिया गया है. प्रतिनिधियों के स्वागत में दर्जनों तोरणद्वार बनाये गये हैं. अतिथियों को होटल कौटिल्या, होटल लेविस और राजकीय अतिथिशाला में ठहराया गया है.
आये हुए अतिथियों का स्वागत राजद के नंदू यादव, सुनील यादव, महताब आलम, बल्ली यादव, इ अशोक यादव, डॉ कुमार राहुल सिंह, राजेश पाल, संजीव यादव ने किया. राजद मीडिया सेल के सदस्य भाई अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने संयुक्त रूप से सभी होटलों और सभा स्थल का मुआयना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement