17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अधीक्षकों ने डीजीपी को लिखित रूप से बताया, तीन माह में क्या करेंगे

रांची: डीजीपी के साथ गुरुवार को हुई बैठक में जिलों के एसपी ने लिखित रूप से अपना टार्गेट तय किया. जिलों के एसपी ने पुलिस मुख्यालय को बताया कि वे तीन माह के भीतर क्या-क्या करेंगे. नक्सलियों के खिलाफ कितना अभियान चलायेंगे, किन-किन नक्सलियों को टार्गेट में लेकर उन्हें पकड़ेंगे. क्षेत्र की किन-किन विकास योजनाओं […]

रांची: डीजीपी के साथ गुरुवार को हुई बैठक में जिलों के एसपी ने लिखित रूप से अपना टार्गेट तय किया. जिलों के एसपी ने पुलिस मुख्यालय को बताया कि वे तीन माह के भीतर क्या-क्या करेंगे. नक्सलियों के खिलाफ कितना अभियान चलायेंगे, किन-किन नक्सलियों को टार्गेट में लेकर उन्हें पकड़ेंगे. क्षेत्र की किन-किन विकास योजनाओं को सुरक्षा मुहैया करा कर शुरू करवायेंगे. टार्गेट तय करने के लिए प्रमंडल स्तर पर सभी जिलों के एसपी को पहले चर्चा करने के लिए कहा गया. चर्चा के बाद जिलों के एसपी ने अपना-अपना टार्गेट पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के बताया.

इससे पहले डीजीपी डीके पांडेय ने सभी सीनियर अधिकारियों से साफ कह दिया कि कोई भी निगेटिव बातें नहीं करेंगे. वर्ष 2015 में हमने नक्सलियों के खिलाफ बेहतर काम किया है. राज्य बनने के बाद यह पहला मौका है, जब हमने एक पुलिसकर्मी को भी नहीं खोया. नक्सली घटनाओं में कमी आयी है और नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलताएं मिली हैं. डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि नक्सलियों के कारण रुकी विकास योजनाओं को चिह्नित कर उसे सुरक्षा देकर शुरू करवायें. किसी भी स्थिति में राज्य के विकास में बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलायें. सरकार की नयी सरेंडर पॉलिसी के तहत चलाये जा रहे ऑपरेशन नयी दिशा के जरिये भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में लायें. बैठक में जिलों के एसपी ने डीजीपी को भरोसा दिलाया कि अगले तीन माह तक नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. इसका असर भी दिखेगा. बैठक में एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने वर्ष 2015 में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान और मिली सफलता के बारे में बताया. स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता ने नक्सली गतिविधि के बारे में जानकारी दी. बैठक में एडीजी जैप रेजी डुंगडुंग, एडीजी ट्रेनिंग अनिल पाल्टा, आइजी अभियान एमएस भाटिया, आइजी सीआइडी संपत मीणा, आइजी प्रोविजन आरके मल्लिक, आइजी कार्मिक आशीष बत्रा, सभी जोन के आइजी, सभी रेंज के डीआइजी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें