13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति समर्थक आधा दर्जन नेता भाजपा से निलंबित

कीर्ति समर्थक आधा दर्जन नेता भाजपा से निलंबितएक महामंत्री, दो जिला उपाध्यक्ष, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष समेत सात को किया निलंबितपार्टी विरोधी बयानों पर प्रदेश नेतृत्व ने लिया संज्ञानदरभंगा. सांसद कीर्ति झा आजाद समर्थित भाजपा के आधा दर्जन वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. मांगे गये स्पष्टीकरण में […]

कीर्ति समर्थक आधा दर्जन नेता भाजपा से निलंबितएक महामंत्री, दो जिला उपाध्यक्ष, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष समेत सात को किया निलंबितपार्टी विरोधी बयानों पर प्रदेश नेतृत्व ने लिया संज्ञानदरभंगा. सांसद कीर्ति झा आजाद समर्थित भाजपा के आधा दर्जन वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. मांगे गये स्पष्टीकरण में कहा गया है कि क्यों न आपको पार्टी से निष्कासित कर दिया जाये. जिन नेताओं को पार्टी से निलंबित कर स्पष्टीकरण पूछा गया है उसमें एक महामंत्री, दो उपाध्यक्ष, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष समेत मंच एवं मोर्चे के जिलाध्यक्ष शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद ने निलंबित किये जाने से संबंधित पत्र जारी किया है. साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है. इसमें कहा है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के अनुसार, आपने दल विरोधी कार्य किया है. इसलिए आपको पार्टी से निलंबित किया जाता है. साथ ही 15 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण दें कि क्यों न आपको पार्टी से निष्कासित कर दिया जाये. जिन नेताओं को पार्टी से निलंबित किया गया है उसमें भाजपा के जिला महामंत्री अरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, शिवजी यादव, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नंद किशोर झा उर्फ बेचन झा, भाजपा कर्मचारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरा यादव, भाजपा प्रशिक्षण मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र झा, तारडीह प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश झा एवं बीएलए वैजनाथ यादव शामिल हैं. बता दें कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा दरभंगा के सांसद कीर्ति झा आजाद को निलंबित किये जाने के बाद दरभंगा में सांसद समर्थकों ने ट्रेन को रोक दिया था. इसके साथ ही एनएन 57 को जाम कर यातायात भी बाधित किया था. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले के खिलाफ किये गये आंदोलन को प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें