मकर ज्योति व सूर्य देव की हुई पूजा तमिल समाज ने मनाया पोंगल -पारंपरिक मीठा अौर नमकीम चावल व गन्ना से बने व्यंजन परिवार व मित्रों को बैठाकर खिलाया गयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में तमिल समाज के लोगों ने पोंगल मनाया. इस दौरान भगवान सूर्य की अाराधना की. पीतल के बर्तनों में एक में मीठा चावल अौर दूसरे में नमकीन चावल को भरकर सूर्य देव को अर्पित किया. चावल के अलावा भगवान के समक्ष गन्ना बतौर प्रसाद चढ़ाया. पूजा अर्चना के बाद चावल अौर पारंपरिक पकवान बतौर प्रसाद परिवार के सदस्यों को खिलाया गया. टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर में शुक्रवार को सुबह छह बजे से ही भगवान के दर्शन, पूजा अर्चना की. शाम को बिष्टुपुर धर्म सास्था मंदिर में छह बजे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मकर ज्योति प्रज्जवलित की गयी. मान्यता है कि सूर्य देव के मकर ज्योति के दर्शन मात्र सालभर शुभ होता है. ज्योति दर्शन के बाद भगवान से मन्नत मांगने से पूरा भी होता है. मराठी समाज : घर-घर मनी संक्रांति जमशेदपुर. मराठी समाज के लोगों ने शुक्रवार को संक्रांति पर्व मनाया. सूर्योदय से पूर्व दैनिक कार्य से निवृत्त होकर व स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की. महिलाओं ने मिट्टी की हांडी में मूंग दाल, चावल, मटर, गाजर, बेर, गन्ना को मिलाकर व्यंजन तैयार किया. फिर परिवार व मित्रों के साथ संक्रांति को मनाया. सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को मिट्टी की हांडी बतौर उपहार एक दूसरे को बांटा. नये परिधान अौर पारंपरिक व्यंजन के साथ मराठी समाज ने संक्रांति का आनंद उठाया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मकर ज्योति व सूर्य देव की हुई पूजा
मकर ज्योति व सूर्य देव की हुई पूजा तमिल समाज ने मनाया पोंगल -पारंपरिक मीठा अौर नमकीम चावल व गन्ना से बने व्यंजन परिवार व मित्रों को बैठाकर खिलाया गयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में तमिल समाज के लोगों ने पोंगल मनाया. इस दौरान भगवान सूर्य की अाराधना की. पीतल के बर्तनों में एक में मीठा चावल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement