13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारह सौ भूमिहीनों को मिलेगी जमीन

बारह सौ भूमिहीनों को मिलेगी जमीन अभियान बसेरा के तहत भूमिहीनों का हुआ है सर्वेक्षण खगड़िया. वित्तीय वर्ष 15-16 में जिले के 12 सौ से अधिक भूमिहीनों को बसने / घर बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जमीन दी जायेगी. राज्य स्तर से जारी निर्देश के आलोक में अंचल स्तर पर भूमिहीनों का सर्वेक्षण […]

बारह सौ भूमिहीनों को मिलेगी जमीन अभियान बसेरा के तहत भूमिहीनों का हुआ है सर्वेक्षण खगड़िया. वित्तीय वर्ष 15-16 में जिले के 12 सौ से अधिक भूमिहीनों को बसने / घर बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जमीन दी जायेगी. राज्य स्तर से जारी निर्देश के आलोक में अंचल स्तर पर भूमिहीनों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. अब इन सर्वेक्षित भूमिहीनों के लिए जमीन को खोज की जा रही है . जिले के सभी सातों अंचलों 2336 भूमिहीनों का सर्वेक्षण किया गया था. इसमें 1108 लोगों को बसने के लिए जमीन मुहैया कराया जा चुका है. शेष बचे 1228 भूमिहीनों को 5-5 डिसमिल जमीन दिये जायेंगे . एडीएम मुनीलाल जमादार ने बताया कि पहले सर्वेक्षित भूमिहीन परिवारों को सरकारी जमीन बसने के लिए दिये जायेंगे . आवश्यकता पड़ने पर इन लोगों के लिए जमीन क्रय भी जायेगी . मिली जानकारी के मुताबिक सर्वेक्षित 1039 महादलित को 5-5 डिसमिल जमीन देने का लक्ष्य था. जिसके विरुद्ध 439 भूमिहीनों परिवारों को ज़मीन उपलब्ध करा दिये गये है. इसी तरह सर्वेक्षित 310 भूमिहीन अनुसूचित जाति के विरुद्ध 145 परिवार को जमीन का पर्चा दिया गया है. जबकि भूमिहीन सर्वेक्षित 732 बीसी वन जाति के विरुद्ध 443 परिवार को तथा 255 भूमिहीन बीसी टू के विरुद्ध 81 परिवारों को 5-5 डिसमिल जमीन का परचा दिया जा चुका है . हर जाति में शेष बचे भूमिहीनों को अभियान बसेरा के तहत जमीन दिये जाने की बातें कहीं गयी है. बताते चले कि पिछले वित्तीय वर्ष में भी जिले के सैकड़ों भूमिहीनों को बसने के लिए जमीन मुहैया कराया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें