10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ, पुलिसकर्मियों ने किया भूकंप का मॉक ड्रील

भूकंप सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ, पुलिसकर्मियों ने किया भूकंप का मॉक ड्रील फोटो संख्या : 11,12फोटो कैप्सन : संबोधित करते आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी एवं मॉक ड्रील करते पुलिस कर्मी प्रतिनिधि : मुंगेर आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा शुक्रवार से भूकंप सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर […]

भूकंप सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ, पुलिसकर्मियों ने किया भूकंप का मॉक ड्रील फोटो संख्या : 11,12फोटो कैप्सन : संबोधित करते आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी एवं मॉक ड्रील करते पुलिस कर्मी प्रतिनिधि : मुंगेर आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा शुक्रवार से भूकंप सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित की गयी. पुलिस लाइन में जहां जवानों के बीच भूकंप को लेकर मॉक ड्रील किया गया. वहीं विजय चौक पर नुक्कड़ नाटक, पूजन-हवन, दरिंद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य के राजस्व एवं आपदा विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी सहित प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी, एसपी व अन्य अधिकारी मौजूद थे. पुलिसकर्मियों के बीच मॉक ड्रील पुलिस लाइन में शुक्रवार को भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर मॉक ड्रील का आयोजन किया गया. जिसमें 50 महिला एवं 50 पुरुष पुलिस जवानों को आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर कविता चौरसिया एवं नवनीत विमल ने जवानों के 11 टीम बनाये. कृत्रिम भूकंप लाया गया कि किस तरह भूकंप आने पर अफरा-तफरी का माहौल होता है उसे भी प्रदर्शित किया गया. आपदा के बाद किस तरह लोगों को अस्पताल पहुंचाया जाय, फर्स्ट एड की व्यवस्था की जाय, भूकंप के दौरान किस तरह बचा जाय सभी नाट्य रुपांतरण कर दिखाया गया. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी मिश्र ने कहा कि जागरूकता ही आपदा से बचाव का मुख्य मंत्र है. इसलिए सरकार द्वारा राज्य में भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. ताकि आपदा के समय हम जागरूक होकर अपने नुकसान को कम कर सकें और दूसरों को भी सेवा उपलब्ध करा सके. उन्होंने कहा कि आपदा विभाग द्वारा राज्य के 35 जिलों में एंबुलेंस दी जा रही है जो आपदा के समय लोगों की सेवा में रहेगी. उन्होंने कहा कि जापान सबसे अधिक भूकंप प्रभावित क्षेत्र है. लेकिन आज अपने जागरूकता व नये तकनीक के कारण वहां कम से कम नुकसान होता है. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, जमुई डीएम डॉ कौशल किशोर, बेगूसराय डीएम सीमा त्रिपाठी सहित अन्य जिलों के अधिकारी मौजूद थे. —————————–बॉक्स————————–भूकंप दिवस पर दरिद्र नारायण भोज मुंगेर : 15 जनवरी 1934 को मुंगेर में आयी विनाशकारी भूकंप में मारे गये लोगों की याद में विजय चौक सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को विजय चौक पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. सुबह में जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भूकंप में मारे गये लोगों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं दरिंद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया. सैकड़ों की संख्या में दरिंद्र नारायण को भोजन कराया गया. साथ ही हवन व पूजन कार्यक्रम भी आयोजित की गयी. लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. —————————–बॉक्स—————————नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते रंगकर्मी मुंगेर : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं रेडक्रॉस मुंगेर सोसाइटी मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय विजय चौक पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. उसका उद्घाटन राज्य के आपदा विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने किया. मौके पर मो. जिलानी द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक ” यह कैसा संकट ” का मंचन किया गया. कलाकारों ने नाटक के माध्यम से भूकंप से पहले और बाद में होने वाली आपदा से बचाव की जानकारी दी. व्यास जी ने कहा कि पूरे राज्य में भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जो 21 जनवरी तक चलेगा. नुक्कड़ नाटक एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से भूकंप आने के दौरान क्या किया जाय और क्या नहीं किया जाय इस विषय के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि कम से कम नुकसान हो. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, आपदा निदेशक मिथलेश मिश्रा, जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जमुई डीएम डॉ कौशल किशोर, रेडक्रॉस सचिव जयकिशोर संतोष, कौशल किशोर पाठक, प्रदीप सुरेका, एनसीसी के कमांडेंट काश्मीर सिंह, ओएसडी आशीष बरियार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें