खेल-खेल में जानेंगे डिजिटल इंडिया का सच -एक्सएलआरआइ में दो दिवसीय मैक्सी फेयर की शुरुआत आज से लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ कैंपस में शनिवार से दो दिवसीय 37वें मैक्सी फेयर की शुरुआत होगी. इन दो दिनों में एक्सलर्स खेल-खेल में शहर के आम उपाभोक्ताओं का मन टटोलेंगे. दो दिनों के रिसर्च के दौरान निकलकर सामने आने वाले आउटकम को अलग-अलग कंपनियों को सौंपने के साथ ही उसका इस्तेमाल एक्सलर्स केस स्टडी के रूप में भी करेंगे. मैक्सी टीम इस वर्ष डिजिटल इंडिया से आम लोगों को मिल रहे फायदे के दावों और वास्तविकता की पड़ताल भी करेगी. इसके साथ ही प्रोफाइल ऑफ जमशेदपुर तैयार करने की कोशिश की जायेगी. यह जानकारी शुक्रवार को एक्सएलआरआइ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति के सदस्य प्रोफेसर संजीव वार्ष्णेय ने दी. उन्होंने बताया कि मैक्सी फेयर से निकले नतीजों को केंद्र सरकार को सौंपा जायेगा, ताकि डिजिटल इंडिया के मकसद को और मजबूत किया जा सके. प्रेस कॉन्फेंस में मैक्सी टीम के सचिव तनवीर अली भी मौजूद थे.दूसरे दिन गुदगुदायेंगे राजू श्रीवास्तव मैक्सी फेयर के दूसरे दिन रविवार को स्टैंडअप कॉमेडियन और हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव का लाइव परफार्मेंस होगा. इसके अलावा ड्रोन शो, जादूगर बब्बन खान का प्रदर्शन, ओला कैब के साथ साझेदारी कर रेस ट्रैक और मिस जमशेदपुर प्रतियोगिता का आयोजन होगा.————टिनप्लेट कंपनी का होगा रिसर्च फेयर में टिनप्लेट कंपनी ने भी मार्केट रिसर्च का जिम्मा मैक्सी टीम को दिया है. टिनप्लेट आने वाले समय में अपनी बाजार नीति को रिसर्च के नतीजों के मुताबिक तय करेगी.
Advertisement
खेल-खेल में जानेंगे डिजिटल इंडिया का सच
खेल-खेल में जानेंगे डिजिटल इंडिया का सच -एक्सएलआरआइ में दो दिवसीय मैक्सी फेयर की शुरुआत आज से लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ कैंपस में शनिवार से दो दिवसीय 37वें मैक्सी फेयर की शुरुआत होगी. इन दो दिनों में एक्सलर्स खेल-खेल में शहर के आम उपाभोक्ताओं का मन टटोलेंगे. दो दिनों के रिसर्च के दौरान निकलकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement