10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोहपूर्वक मनाया गया सैनिक दिवस

समारोहपूर्वक मनाया गया सैनिक दिवस फोटो :23चित्र परिचय : शहीद प्रदीप शर्मा बिलट दर्जी को माल्यापर्ण करते कैप्टन देवचन्द्र झा एवं कैप्टन नवल किशोर ठाकुर.जाले. सैनिकों के गांव के नाम से प्रसिद्ध प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर गांव में शुक्रवार को पूर्व सैनिकों के द्वारा गांव के शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक परिसर में सेना-दिवस समारोहपूर्वक […]

समारोहपूर्वक मनाया गया सैनिक दिवस फोटो :23चित्र परिचय : शहीद प्रदीप शर्मा बिलट दर्जी को माल्यापर्ण करते कैप्टन देवचन्द्र झा एवं कैप्टन नवल किशोर ठाकुर.जाले. सैनिकों के गांव के नाम से प्रसिद्ध प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर गांव में शुक्रवार को पूर्व सैनिकों के द्वारा गांव के शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक परिसर में सेना-दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया़ कैप्टन नवल किशोर ठाकुर की अध्यक्षता में हुए समारोह का संचालन पूर्व सैनिक दिनेश ठाकर ने किया़ इसके मुख्य अतिथि कैप्टन देव चन्द्र झा एवं कैप्टन नवल किशोर ठाकुर के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने अमर शहीद प्रदीप शर्मा एवं बिलट दर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया़ इसके बाद पूर्व सेनाध्यक्ष एम़ एम.जैकब के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्घांजलि दी गयी़ इस मौके पर कैप्टन डी़ सी़ झा ने कहा कि भारत में वर्ष के 365 दिनों में 63 दिवस मनाया जाता है जिसमें एक सेना दिवस भी है़ अवकाशग्रहण करने के बाद भी पूर्व सैनिकों को सेना का अनुशासन नहीं भूलना चाहिये़ उन्हें समाज में रहते हुए उसके कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करने के साथ-साथ समाज के विकास में सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिये़ उन्होंने आगे बताया कि आज ही के दिन अंग्रेज सेनाध्यक्ष से जेनरल करियप्पा ने सेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था़ इसी कारण आज के दिन को सेना दिवस के रुप में मनाया जाने लगा़ इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के दरभंगा के अध्यक्ष महेन्द्र साह ने पूर्व सैनिकों को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाग लेकर समाज की सेवा करने का आहवान् किया़ इस मौके पर इलाके के विभिन्न गांवों से आये पूर्व सैनिकों में कमतौल के अवकाश प्राप्त सूबेदार मेजर धनंजय ठाकुर, बठौल के सूबेदार मेजर राम दिनेश ठाकुर, रतनपुर के नायक सूबेदार राम दयाल ठाकुर, नायक सुरेन्द्र राम, कृष्ण देेव ठाकुर, विरेन्द्र ठाकुर, राकेश कुमार, उपेन्द्र ठाकुर, अर्जून ठाकुर, रामबाबू ठाकुर, सीताराम पासवान, शिवजी ठाकुर, आश नारायण ठाकुर, कैलाश महतो आदि पूर्व सैनिक उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें