11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह पूर्वक मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा

समारोह पूर्वक मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा फोटो 12 (मौके पर उपस्थित समाजसेवी आई पी गुप्ता व अन्य लोग)जमुई सदियों से चर्चित गिद्धकुट पर्वत की तराईयोें में,चंदचुड़ राज की अमराइयों में,नाशी नदी की कलकल धारा की लहराइयों में अवस्थित व विप्रगणों की वादियों में पुष्पित तथा पल्लवित जय बाबा कोकिलचंद्र सेवा समिति का कार्य […]

समारोह पूर्वक मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा फोटो 12 (मौके पर उपस्थित समाजसेवी आई पी गुप्ता व अन्य लोग)जमुई सदियों से चर्चित गिद्धकुट पर्वत की तराईयोें में,चंदचुड़ राज की अमराइयों में,नाशी नदी की कलकल धारा की लहराइयों में अवस्थित व विप्रगणों की वादियों में पुष्पित तथा पल्लवित जय बाबा कोकिलचंद्र सेवा समिति का कार्य समाज को एक नई दिशा देने का रही है. उक्त बातें समाजसेवी आइपी गुप्ता ने उक्त सेवा समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम के उदघाटन के दौरान कहा. उन्होनें इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं की भी हौसला आफजाई करते हुए मेहनत व लगन से पठन-पाठन करने की सलाह दिया. उन्होनें कहा कि इस समारोह में उक्त समिति द्वारा विशेष रुप से एक ऐसे युवक को आमंत्रित किया गया है जिन्होने काफी कम उम्र में खेल जगत में कई स्पर्धा में सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है.ऐसे युवा आशुतोष कुमार को उक्त समिति के सचिव चुनचुन कुमार ने अपने सामाजिक आयोजन में आमंत्रित ओर सम्मानित कर समाज को दिखा दिया कि सच्चे प्रतिभा की कद्र करना हमारा परम कर्तव्य बन जाता है. मौके पर समिति के सचिव चुनचुन सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 से प्रारंभ किया गया यह आयोजन सफलता के उच्च शिखर को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है. समारोह में शिक्षाविद् डॉ लखन पांडेय, चंद्रमणी सिंह, मनोरंजन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें