7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री की जयंती पर सांप्रदायिक एकता पर सेमिनार

पूर्व मंत्री की जयंती पर सांप्रदायिक एकता पर सेमिनार फोटो:12- सेमिनार में उपस्थित स्थानीय लोग प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्व सरयू मिश्र की 95वीं जयंती शुक्रवार को स्थानीय बंगाली टोला में संस्था स्वर सरयू मिश्र मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूर्व मंत्री […]

पूर्व मंत्री की जयंती पर सांप्रदायिक एकता पर सेमिनार फोटो:12- सेमिनार में उपस्थित स्थानीय लोग प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्व सरयू मिश्र की 95वीं जयंती शुक्रवार को स्थानीय बंगाली टोला में संस्था स्वर सरयू मिश्र मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूर्व मंत्री स्व मिश्र की तसवीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर संस्था के द्वारा सांप्रदायिक एकता विषय पर सेमिनार का भी आयोजन शंभुनाथ मिश्र के संयोजकत्व में किया. सेमिनार सह जयंती समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने संचालन गोविंद मिश्र ने की. मुख्य अतिथि के रूप में नप के मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल , विशिष्ट अतिथि के रूप में जोगबनी नप के उप मुख्य पार्षद नरेश प्रसाद, फारबिसगंज नप के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल उपस्थित हुए. सेमिनार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नप मुख्य पार्षद ने बताया कि स्व सरयू मिश्र का जन्म सन 1921 ई में हुआ था. वे लगातार सात बार अर्थात 28 वर्षों तक विधायक के रूप में जीत हासिल कर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे. वे 1985 ई में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बने, जबकि वे बिहार राज्य वित्त निगम के चेयरमैन भी रहे. श्री जायसवाल ने आगे अपने संबोधन में कहा कि फारबिसगंज सुभाष चौक स्थित बस स्टैंड का नामांकन स्व सरयू मिश्र के नाम से किया जायेगा. जिसका उद्घाटन नगर विकास से सहमति लेकर भव्य रूप से यथा शीघ्र किया जायेगा. सेमिनार में अन्य वक्ताओं ने स्व मिश्र के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सांप्रदायिक एकता से संबंधित कई महत्वपूर्ण बाते लोगों को बताया तथा आपस में एक जुट होकर एक दूसरे का दुख बांटते हुए विकास के पथ पर अग्रसर बढ़ते रहने की अपील की. मौके पर इंद्रा मिश्रा, अमरीश राहुल, सुधा मिश्रा, किशोर राय, रमेश सिंह, पवन मिश्रा, सावन विजय चौधरी, श्री कुमार ठाकुर, मासूम अंसारी, संजीव रजक, गोपाल गुप्ता, संजय राय, राजनारायण प्रसाद, सुभाष झा, गायत्री देवी, इद्रानंद विश्वास, वार्ड पार्षद रजत सिंह, मुमताज अंसारी व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें