जांच में स्कूलों में मिली अनियमिततामरौना. प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न विद्यालयों का गुरुवारको एमडीएम के प्रखंड साधन सेवी विनोद कुमार निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद श्री कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चन्द्रगढ़ में एमडीएम बंद मिला. विद्यालय में किचेन शेड का निर्माण कार्य भी पूर्ण नहीं कराया गया है. अप्रैल 2014 में ही विद्यालय प्रधान द्वारा उक्त मद की राशि का उठाव किया गया है. शिक्षक उमा शंकर यादव से दूरभाष पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने जनगणना कार्य में व्यस्त रहने के कारण विद्यालय बंद होने की जानकारी दी. रसोइया सावित्री देवी व ललिता देवी ने बताया कि एक माह से भी अधिक समय से एमडीएम बंद है. रसोईया के मानदेय का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. जांच के क्रम में मध्य विद्यालय खुशियाली पहुंचे, तो 12:15 बजे विद्यालय में सात शिक्षक उपस्थित थे. दो शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित थे. प्रधान द्वारा शिक्षिका के अवकाश पर रहने की जानकारी दी गयी. विद्यालय में कुल 707 नामांकित बच्चे के बाबत उपस्थिति पंजी पर 422 बच्चे की उपस्थिति दर्ज थी. हालांकि उक्त समय में विद्यालय में एक भी बच्चे नहीं थे. प्रधान रामविलास साहु ने बताया कि सभी बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर छुट्टी दे दी गयी है. सभी शिक्षक बच्चों को मिलने वाली पोशाक राशि को लेकर गैर शैक्षणिक कर रहे हैं. हालांकि उक्त कार्य मात्र विद्यालय प्रधान द्वारा निष्पादित करते पाया गया. सभी शिक्षक बातचीत में मशगुल थे. मध्य विद्यालय गणेशपुर के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित थे और मध्याह्न भोजन भी संचालित था. संबंधित जानकारी एमडीएम निदेशालय पटना को भेज दी गयी है. साथ ही डीइओ एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को को भी पत्र भेजा जायेगा.
जांच में स्कूलों में मिली अनियमितता
जांच में स्कूलों में मिली अनियमिततामरौना. प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न विद्यालयों का गुरुवारको एमडीएम के प्रखंड साधन सेवी विनोद कुमार निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद श्री कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चन्द्रगढ़ में एमडीएम बंद मिला. विद्यालय में किचेन शेड का निर्माण कार्य भी पूर्ण नहीं कराया गया है. अप्रैल 2014 में ही विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement