डीइओ ने प्रधानाध्यापक पर दर्ज करायी गबन की प्राथमिकी- पेज वन दाउदनगर (अनुमंडल) जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने बालिका उच्च विद्यालय पत्थरकट्टी के प्रधानाध्यापिका वीणा कुमारी व लिपिक योगेंद्र कुमार के खिलाफ गबन व जालसाजी की प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी है. यह प्राथमिकी डीएम से प्राप्त निर्देश पत्रांक 59 दिनांक 12 जनवरी 2016 के आलोक में दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, सीडब्लुजेसी 3645/15 (अशोक कुमार बनाम बिहार राज्य व अन्य) में बालिका उच्च विद्यालय पत्थरकट्टी के विद्यालय प्रबंधन द्वारा सरकारी अनुदान व योजनाओं की राशि के वितरण में अनियमितता की जांच करा कर नियमानुसार कार्रवाई हेतु याचिका दायर की गयी है. इसके बाद वरीय उपसमाहर्ता सीमा कुमारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित हुई, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा और दाउदनगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी शामिल थे. जांच टीम ने पाया कि प्रधानाध्यापिका व लिपिक द्वारा फर्जी ढंग से नामांकन दिखा कर सरकारी राशि प्राप्त किया जाता रहा है. विशेष तौर पर वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की दो लाख 30 हजार रुपये का गबन किया गया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसधान शुरू कर दिया गया है.
Advertisement
डीइओ ने प्रधानाध्यापक पर दर्ज करायी गबन की प्राथमिकी
डीइओ ने प्रधानाध्यापक पर दर्ज करायी गबन की प्राथमिकी- पेज वन दाउदनगर (अनुमंडल) जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने बालिका उच्च विद्यालय पत्थरकट्टी के प्रधानाध्यापिका वीणा कुमारी व लिपिक योगेंद्र कुमार के खिलाफ गबन व जालसाजी की प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी है. यह प्राथमिकी डीएम से प्राप्त निर्देश पत्रांक 59 दिनांक 12 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement