13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन को उपभोक्ताओं ने सराहा

ऑपरेशन को उपभोक्ताओं ने सराहा एक साथ संपन्न हो जाते सभी कार्य दरभंगा. उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में एक सप्ताह तक चलाये गये कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान एक साथ ऑन स्पॉट उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान, खराब मीटरों को बदलने, बड़े कनेक्शन का लोड वेरीफिकेशन तथा बड़े बकायेदारों का […]

ऑपरेशन को उपभोक्ताओं ने सराहा एक साथ संपन्न हो जाते सभी कार्य दरभंगा. उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में एक सप्ताह तक चलाये गये कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान एक साथ ऑन स्पॉट उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान, खराब मीटरों को बदलने, बड़े कनेक्शन का लोड वेरीफिकेशन तथा बड़े बकायेदारों का लाइन डिस्कनेक्शन भी होता है. 374 बकायेदारों से 7.51 लाख की वसूली नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने 7 से13 जनवरी तक कॉम्बिंग ऑपरेशन बहादुरपुर, सुंदरपुर-नवटोलिया, रहमगंज, फैजुल्लाहखां, मौलागंज, चूनाभट्ठी एवं शुभंकरपुर मुहल्लों में चलाया गया. इस दौरान 1958 कनेक्शनों की भी चेकिंग की गयी. इसमें 5 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की प्राथमिकी, 205 बड़े बकायेारों का लाइन डिस्कनेक्ट किये गये. उपभोक्ताओं की शिकायत पर 63 मीटर बदले गये. 374 बड़े बकायेदारों से 7 लाख 51 हजार 185 रुपये की वसूली की गयी. इस अभियान में दरभ्ंागा डिविजन के सहायक अभियंता कुंदन कुमार, लहेरियासराय डिविजन के सहायक अभियंता पुनेंद्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता वकील अहमद अंसारी सहित सभी कनीय अभियंता व लाइनमैन भी शामिल थे. कॉम्बिंग अभियान के मुतल्लिक पूछे जाने पर नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि ऑन स्पॉट एक मुहल्ला में विभागीय सभी समस्याओं की जानकारी और तत्क्षण निदान होने से उपभोक्ताओं की ओर से अच्छा रिस्पांश मिल रहा है. उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न मुहल्लों में यह अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें