21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतरीन है मंदार भूमि और यहां की सांस्कृतिक विरासत : मास्टर सलीम

बेहतरीन है मंदार भूमि और यहां की सांस्कृतिक विरासत : मास्टर सलीम बौंसी. वॉलीवुड के चर्चित सिंगर मास्टर सलीम ने मंदार महोत्सव में आकर कहा कि यहां आकर पता चला कि यह देव की धरती है. यही वो धरती है जिससे समुंद्र मंथन हुआ था. यहां आकर मैं अपने आपको बहुत ही सौभाग्यशाली समझता हूं. […]

बेहतरीन है मंदार भूमि और यहां की सांस्कृतिक विरासत : मास्टर सलीम बौंसी. वॉलीवुड के चर्चित सिंगर मास्टर सलीम ने मंदार महोत्सव में आकर कहा कि यहां आकर पता चला कि यह देव की धरती है. यही वो धरती है जिससे समुंद्र मंथन हुआ था. यहां आकर मैं अपने आपको बहुत ही सौभाग्यशाली समझता हूं. इससे पहले मैं मंदार कभी नहीं आया था. अपने पिता पूरण साह कोटी से विरासत में मिली संगीत की तालिम ने उन्हें संगीत की दुनिया में स्थापित कर दिया. मूल रूप से पंजाब के जालंधर के रहने वाले सलीम ने बताया कि अब तक कई फिल्मों में उन्होंने गीत गाया है साथ ही उनक कई एलबम भी मार्केट में आये हैं. सुपरहिट फिल्म दबंग का चर्चित गाना हमको पीनी है पीनी है, मां का लाडला बिगड़ गया इत्यादि चर्चित गानों के अलावा यमला पगला दिवाना का चमकी जवानी, आजा नचले का टाईटल सांग एवं टशन का टाईटल सांग, लव आजकल में याहूं याहूं , आदि गाने ने उन्हे वालिवूड में पहचान दिलायी है. यूएसए, यूके, कनाडा सहित कई देशो में अपने परफारमेंश का जादू विखेरा है. उन्होंने बताया कि प्रीतम दा संगीत निर्देशन में काम करना काफी सुकुन भरा होता है. सुनीधी चौहान के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा गाने गाये हैं. पंजाबी फाक सांग सहित बिहार के भी थोड़े बहुत सांग इन्हें पसंद है. क्लासिकल सांग सलीम को ज्यादा पसंद है. कहा कि इस प्रकार के आयोजन से मंदार महोत्सव को काफी प्रसिद्धि मिलेगी. दुबारा फिर आना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें