10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने अंदाज में लालू प्रसाद ने दिया दही-चूड़ा का भोज

पुराने अंदाज में लालू प्रसाद ने दिया दही-चूड़ा का भोजघूम घूमकर लोगों को पंगत में बैठने का देते रहे निर्देशअपने हाथ से परोसा दही-चूड़ासंवाददाता, पटनाअपने चीर-परिचित और पुराने अंदाज में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने समर्थकों, पार्टी नेताओं और आमलोगों को दही-चूड़ा का भाेज दिया. 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित भोज में […]

पुराने अंदाज में लालू प्रसाद ने दिया दही-चूड़ा का भोजघूम घूमकर लोगों को पंगत में बैठने का देते रहे निर्देशअपने हाथ से परोसा दही-चूड़ासंवाददाता, पटनाअपने चीर-परिचित और पुराने अंदाज में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने समर्थकों, पार्टी नेताओं और आमलोगों को दही-चूड़ा का भाेज दिया. 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित भोज में उन्होनें खुद माइक संभाला और लोगों को नियंत्रित करते रहे. कभी पंगत में बैठने और भोज में शामिल होने का निर्देश देते रहे, तो कभी भीड़ होने फटकार भी लगाते. भीड़ को निर्धारित जगहों पर बैठाने के लिए पार्टी के नेताओं को निर्देश देते रहे. जैसे ही कोई उत्साह में उनके पास जाने की कोशिश करता था, तो दूर से ही सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे बैठने के लिए चिह्नित जगहों पर जाने का निर्देश देते. इस दौरान उनके पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बैठी रहीं. कोई इधर से उधर करता तो उसे वे फटकार भी लगाते थे, पर कोई इसका बुरा नहीं मानता था. भोज में श्री प्रसाद ने कुछ लोगों को अपने हाथ से दही और चूड़ा परोसा. लगभग 11.30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचते ही थोड़ी देर के लिए पूरे परिसर में अव्यवस्था का माहौल बन गया, पर कुछ ही क्षणों में सब कुछ सामान्य हो गया. लगभग आधा घंटा रुकने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लौट गये. इस दौरान वे पूरी तरह मीडिया से घीरे रहे. इस दौरान लोग लालू प्रसाद और नीतीश की एक झलक पाने के लिए परेशान रहे. बड़ी संख्या में समर्थकों ने भी भोज का आनंद लिया. इस दौरान व्यवस्था में मदद करने वालों में विधायक भोला यादव, पूर्व सांसद डाॅ एजाज अली आदि थे. धनरुआ के मई ग्राम से आयी दही लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित भोज में धनरुआ के मई ग्राम से दही आयी. पूर्व से ही गेट बंद होने के कारण पीकअप वैन को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. जब पीकअप वैन को अंदर ले जाने की बारी आयी तो कुछ लोग दही उतारने के नाम पर अंदर जाने के लिए सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगाने लगे, पर किसी ने उन लोगों की नहीं सुनी. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें समझाया कि दही उतारने के लिए परिसर में पूर्व से ही कई लाेग मौजूद हैं. पार्टी के दिग्गज नेताओं की रही मौजूदगी दही चूड़ा के भोज में पार्टी के लगभग सभी नेता और मंत्री मौजूद रहे. 10 सर्कुलर रोड में सबसे पहले पहुंचने वाले नेताओं में सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी, आपदा मंत्री चंद्रशेखर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे, पार्टी के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह, अल्प संख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफुर, सहकारिता मंत्री अालोक कुमार मेहता शामिल थे. भोज में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, कांग्रेस के अध्यक्ष और मानव संसाधन मंत्री अशोक चौधरी, कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दिलीप कुमार चौधरी भी शामिल थे. शरद यादव भी हुए भोज में शामिल, मकर संक्रांति की दी बधाईजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी लालू प्रसाद के दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाने के बाद 10, सर्कुलर रोड पहुंचे. श्री यादव ने लोगों को मकर संक्रांति की बधाई भी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें