11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरमास समाप्त, अब गूंजेगी शहनाई

खरमास समाप्त, अब गूंजेगी शहनाई महाराजगंज. ज्योतिषाें के अनुसार सूर्य 14 जनवरी की मध्य रात्रि के बाद मकर राशि में प्रवेश कर गये. इस वजह से इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनायी गयी. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के बाद भी संक्रमण काल होता है. सूर्योदय से सात घंटे 21 मिनट के […]

खरमास समाप्त, अब गूंजेगी शहनाई महाराजगंज. ज्योतिषाें के अनुसार सूर्य 14 जनवरी की मध्य रात्रि के बाद मकर राशि में प्रवेश कर गये. इस वजह से इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनायी गयी. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के बाद भी संक्रमण काल होता है. सूर्योदय से सात घंटे 21 मिनट के बाद संक्रांति का पुण्यप्रद काल काल शुरू हुआ, जो 15 जनवरी को 1.45 मिनट तक था. शुक्रवार को खरमास भी समाप्त हो गया. ज्योतिषाचार्य धनंजय दूबे के अनुसार 15 तारीख को सूर्योदय काल से पुण्य कार्य प्रारंभ हो जायेगा. जबकि शादी विवाह का कार्य 17 से जुलाई माह के अंत तक चलेगा. सबके पास होगा शौचालय : नप कार्यपालक महाराजगंज. स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में 14 वार्ड हैं. सभी वार्डों में बिना शौचालय के निवास करने वाले व बेघर गरीबों का सर्वे कराया जा रहा है. सबको आवास व शौचालय निर्माण के लिए राशि दी जायेगी. उक्त बातें महाराजगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में कहीं. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शहर की साफ-सफाई के लिए मजदूरों से करायी जा रही है. बिना शौचालय वालों को चिह्नित कर उन्हें सकारी सहायता राशि दे कर शौचालय निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. साथ ही बिना घर वाले गरीब लोगों को घर निर्माण के लिए सूची तैयार की जा रही है. शहर की सभी गलियों में लाइट लगाने का कार्य शुरू होना है. संकीर्ण गलियों से कूड़ा का उठाव ठेला से सफाई कर्मियों द्वारा किया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि नप के अन्य विकास के लिए डीपीआर तैयार कर नगर विकास को भेजने की तैयारी अंतिम दौर में है. पैक्स में शुरू हुई किसानों के धान की खरीदारी महाराजगंज. प्रखंड में 17 पैक्स हैं . प्रति पैक्स को किसानों से धान की खरीदारी का दो हजार क्विंटल लक्ष्य रखा गया है. पैक्स के अलावा किसानों का धान की खरीदारी के लिए व्यापार मंडल व सरकारी गोदाम को क्रय केंद्र बनाया गया है. धान अधिप्राप्ति का कार्य बलउं पंचायत से शुरू किया गया है. सरकार द्वारा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से राशि भी मुहैया करायी गयी है. राशि को-ऑपरेटव बैंक के माध्यम से सरकारी गोदाम, व्यापार मंडल, प्रखंड के पैक्स को दी जानी है. महाराजगंज के बीसीओ राजीव कुमार का कहना है कि जिन पैक्स ने डाटावेस उपलब्ध करा दिया है, उसके एकाउंट में राशि भेजी जा रही है. वे पैक्स अपने क्षेत्र में धान की अधिप्राप्ति कर सकते हैं. किसान को प्रति क्विंटल 14 सौ 10 रुपये कीमत दी जानी है. किसानों को अपना धान देने के लिए डाटा वेस में नाम दर्ज कराना आवश्यक है या वे ऑन लाइन निबंधन करा सकते हैं. धान की खरीदारी 31 मार्च तक ही निर्धारित है.पैक्स को करानी है धान की कुटाईसरकार के निर्देश के अनुसार पैक्स को धान खरीदारी के बाद उसकी कुटाई की भी जिम्मेवारी होगी. गत वर्ष तक धान की कुटाई खाद्य निगम करवाता था. इस वर्ष नयी व्यवस्था के तहत धान खरीद, उसे मिलों तक पहुंचाने, कुटाई कराने व राज्य खाद्य निगम में चावल पहुंचाने की जिम्मेवारी पैक्स को दी गयी है.गहराता जा रहा विद्यालय की जमीन का विवादमहाराजगंज. राहुल उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज कर्णपुरा, बलियां विवाद का स्थल बन गया है. विद्यालय में जमीन विवाद का मुद्दा गहराता जा रहा है. विद्यालय में 14 कट्ठा चार धुर जमीन कर्णपुरा निवासी मोख्तार सांई द्वारा 1967 में रजिस्ट्री कर देने की बात कही जाती है, जिसका विद्यालय के पास दस्तवेज भी है. इधर एक साल से विद्यालय की भूमि पर मोख्तार सांई के परिजनों द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. मोख्तार सांई के परिजन नबाबुल हुसैन की मानें, तो अपना हिस्सा कोर्ट से निकलवाया है. वहीं विद्यालय परिवार व ग्रामीणों की मानें तो कोर्ट की कार्रवाई से विद्यालय को अलग रख कर एक तरफा पक्ष रखा गया है.जानकारी होने पर विद्यालय ने भी कोर्ट की शरण ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें