20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS : भारत की लगातार दूसरी हार, ऑस्‍ट्रेलिया ने सात विकेट से रौंदा

ब्रिसबेन : रोहित शर्मा के शतक की मदद से भारत ने एक बार फिर विशाल स्कोर बनाया लेकिन गेंदबाज फिर नाकाम रहे और पहले मैच की कहानी हूबहू दोहराते हुए आस्ट्रेलिया ने उसे आज दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से मात देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली. […]

ब्रिसबेन : रोहित शर्मा के शतक की मदद से भारत ने एक बार फिर विशाल स्कोर बनाया लेकिन गेंदबाज फिर नाकाम रहे और पहले मैच की कहानी हूबहू दोहराते हुए आस्ट्रेलिया ने उसे आज दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से मात देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली.

पर्थ में पहले वनडे में 171 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लगातार दूसरे शतक की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 308 रन बनाये. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (71) और शान मार्श (71) से मिली शानदार शुरुआत के बाद पहले मैच के शतकवीर जार्ज बेली (नाबाद 76) की पारियों के दम पर एक ओवर बाकी रहते सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

बेली ने सिर्फ 58 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाये जबकि ग्लेन मैक्सवेल 26 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले फिंच और मार्श ने आस्ट्रेलिया को दमदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट की साझेदारी में 145 रन जोडे. भारत को पहली सफलता के लिये 25वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा जब रविंद्र जडेजा ने फिंच को रहाणे के हाथों लपकवाया.

फिंच ने 81 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. मार्श को ईशांत शर्मा ने पवेलियन भेजा जिनका कैच कोहली ने लपका. उन्होंने 84 गेंद में पांच चौकों की मदद से 71 रन बनाये. पर्थ में शतक बनाने वाले स्मिथ 47 गेंद में 46 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हुए लेकिन इसके बाद बेली और मैक्सवेल ने कोई और विकेट गंवाये बिना टीम को गाबा पर लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वश्रेष्ठ जीत दिलाई.

इससे पहले भारत के लिये एक बार फिर रोहित ने शानदार शतक जमाया. भारतीय टीम ने शिखर धवन (6) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन रोहित (124) और विराट कोहली (59) ने दूसरे विकेट के लिये 125 रन की साझेदारी की. कोहली के रन आउट होने से भारत की रनगति बाधित हो गई. कोहली 24वें ओवर में दूसरा रन लेने के लिये दौडे लेकिन रोहित ने उन्हें वापिस भेजने की कोशिश की. वह दौड़ चुके थे और केन रिचर्डसन ने स्क्वेयर लेग से सटीक थ्रो करके उन्हें रन आउट कर दिया.

रोहित ने अजिंक्य रहाणे (89) के साथ तीसरे विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी की. पर्थ में पहले वनडे में 171 रन बनाने वाले रोहित ने अपनी 127 गेंद की पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाये. अपना 10वां शतक जमाने वाले रोहित दुर्भाग्यशाली ढंग से रन आउट हुए जब उनके शाट पर गेंद सामने जेम्स फाकनेर की उंगलियों को छूकर स्टम्प से जा लगी.

रहाणे ले अपनी 80 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. वह 49वें ओवर में पवेलियन लौटे. आस्ट्रेलिया ने आखिरी दस गेंद में चार विकेट लिये. बायें हाथ के तेज गेंदबाज फाकनेर को दो विकेट मिले जबकि जोएल पेरिस, जान हेस्टिंग्स और स्काट बोलैंड ने एक एक विकेट हासिल किया. पेरिस ने तीसरे ओवर में धवन को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई. उनके आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर आये जिन्होंने एक बार फिर रोहित के साथ 200 से अधिक रन की साझेदारी की.

भारत के 50 रन 11वें ओवर में बने. ग्लेन मैक्सवेल को जल्दी ही गेंद सौंपी गई लेकिन वह कोई फायदा नहीं उठा सके. दोनों बल्लेबाजों ने 50 रन की साझेदारी 57 गेंद में पूरी की. रोहित ने अपना अर्धशतक 19वें ओवर में पूरा किया जबकि कोहली ने 36वां अर्धशतक 22वें ओवर में पूरा किया. भारत के 100 रन 20वें ओवर में पूरे हुए.

कोहली का विकेट भारत के लिये करारा झटका रहा लेकिन रहाणे ने हालात को संभाला और रोहित के सहयोगी की भूमिका बखूबी निभाई. रोहित 31वें ओवर में विकेट के पीछे लपके जाने की जोरदार अपील से बाल बाल बचे. अंपायर मिक मार्टेल ने स्निकोमीटर पर उसे देखा नहीं. रोहित ने अपना शतक 37वें ओवर में 112 गेंद पर पूरा किया. वह 43वें ओवर में रन आउट हुए और इसके साथ ही रहाणे के साथ उनकी 121 रन की साझेदारी भी टूट गई. फाकनेर ने उन्हें पवेलियन भेजा.

धौनी (11) को बोलैंड ने आउट किया. रहाणे 49वें ओवर में डीप में कैच देकर लौटे जबकि मनीष पांडे बड़ा शाट खेलने के प्रयास में छह के निजी स्कोर पर विकेट गंवा बैठे. रविंद्र जडेजा (5) रन आउट हुए और आर अश्विन (1) ने शार्ट थर्डमैन पर कैच थमाया. भारत ने आखिरी दस ओवर में 75 रन बनाये लेकिन आखिरी पांच ओवर में 38 रन ही बने और पांच विकेट गिरे. श्रृंखला का तीसरा मैच मेलबर्न में 17 जनवरी को खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें