25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”कॉमेडी नाइट्स…” होगा बंद! जानें ”सितारों” की प्रतिक्रिया

कॉमेडी टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जल्‍द ही बंद होनेवाला हैं. वहीं इस खबर ने कई बॉलीवुड सितारों को निराश कर दिया है. खबरों की मानें तो आगामी 17 जनवरी से शो बंद होनेवाला है. वहीं सूत्रों की मानें तो कपिल चैनल से खुश नहीं है. शाहरुख खान का कहना है कि वो इस […]

कॉमेडी टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जल्‍द ही बंद होनेवाला हैं. वहीं इस खबर ने कई बॉलीवुड सितारों को निराश कर दिया है. खबरों की मानें तो आगामी 17 जनवरी से शो बंद होनेवाला है. वहीं सूत्रों की मानें तो कपिल चैनल से खुश नहीं है. शाहरुख खान का कहना है कि वो इस शो को और देखना चाहते थे.

हाल ही में फैशन फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्‍च के मौके पर कई जानीमानी सेलीब्रिटीज ने शिरकत की और ‘कॉमेडी नाइट्स’ के बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी. शाहरुख का कहना है कि,’ वो एक बेहतरीन इंसान है. वे हमारे स्‍टैंडअप कॉमेडियन में से एक हैं. उन्‍होंने बहुत अच्‍छा काम किया है. उन्‍होंने ‘किस किस को प्‍यार करुं’ जैसी फिल्‍म भी की है. उम्‍मीद है वो हमारे लिए कुछ और खास लेकर आयेंगे.’

वहीं आलिया ने कहा,’ बकवास! सच में? मुझे लगता है ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के बिना प्रमोशन करना थोड़ा सुस्‍त हो सकता है. प्रमोशन के दौरान हम उनके शो में जाते हैं और एक अच्‍छी हंसी हंसते हैं. लेकिन अब वे फिल्‍में कर रहे हैं, जो अच्‍छा कर रही है.’

अभिनेता-निर्माता फरहान अख्‍तर का कहना है कि,’ मुझे विश्‍वास नहीं होता कि यह बंद हो रहा है. कपिल एक प्रतिभाशाली व्‍यक्ति है और उन्‍होंने कोई नयी योजना बनाई होगी. मैं उनकी भविष्‍य के लिए भलाई की कामना करता हूं.’

दरअसल कपिल की नाराजगी की वजह हाल ही में इसी चैनल पर शुरू हुआ शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ है. दोनों के नाम लगभग एकजैसे हैं वहीं फॉर्मेट भी लगभग एकजैसा ही है. कपिल ने अपने एक बयान में कहा,’ हमने अच्‍छी शुरूआत की थी और शो को यहां तक लाने की लिए जीतोड़ मेहनत भी की. ऑडियंस ने भी शो को पॉजिटिव रिस्‍पांस दिया. जब लोगों को शो की आदत हो गई तो चैनल वालों ने एक और शो लॉन्‍च कर दिया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें