पटना : राजधानी के आशियाना-दीघा रोड स्थित पासपाेर्ट सेवा केंद्रसे गुरुवार की शाम पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. फर्जी दस्तावेजदेकर पासपोर्ट बनवानेके आरोपमेंपटना पुलिस ने उसे गिरफ्तारकियाहै. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछकररही है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसके बाद उसे आवेदन जमा करने के लिए गुरुवार को बुलाया गया था. दस्तावेजों की जांच ने दौरान जब कर्मचारी ने उससे कुछ सवाल पूछे, तो उसने जवाब बांग्ला भाषा में देना शुरू किया. हिंदी नही बोल पाने के कारण कर्मचारी को उसपर शक हुआ. पासपोर्ट अधिकारियों की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल जब्त किया है. जिसमें नक्शे के अंदर राजधानी के प्रमुख स्थानों का चित्र मिला है. जानकारी के मुताबिक उससे पूछताछ के लिए एनआइए की टीम भी पटना पहुंच सकती है.