शिवहर : एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने कहा कि झूठे अपहरण की योजना बनाकर पुलिस को परेशान करने के एक मामले में सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना क्षेत्र सोनउल खान हरपुर पिपरा गांव निवासी धान क्रय विक्रय करने वाले व्यवसायी मनीष कुमार यादव पर कार्रवाई की जाएगी.
Advertisement
अपहरण का मामला निकला झूठा, होगी कार्रवाई
शिवहर : एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने कहा कि झूठे अपहरण की योजना बनाकर पुलिस को परेशान करने के एक मामले में सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना क्षेत्र सोनउल खान हरपुर पिपरा गांव निवासी धान क्रय विक्रय करने वाले व्यवसायी मनीष कुमार यादव पर कार्रवाई की जाएगी. कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि मनीष […]
कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि मनीष के अपहरण की प्राथमिकी उसके पिता ने दर्ज करायी थी, जिसमें नगर के बस पड़ाव के समीप से बुधवार को मनीष के अपहरण किये जाने की बात कही गयी थी. उसके बाद पुलिस ने त्वरित अनुसंधान शुरू किया. अनि धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की गठित टीम को अनुसंधान में पता चला कि वह जरूरत के अनुसार मोबाइल से बात कर फिर बंद कर ले रहा है.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे मुजफ्फरपुर से बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि 60 हजार की स्वयं की देनदारी चुकता करने के बाद पिता को चकमा देने के लिए उसने स्वयं के झूठे अपहरण की योजना बना रहा था. बताया कि पिता ने पूर्व में देनदारी चुकता करने के लिए जो 60 हजार रुपये दिया था. उसे पूर्व में निजी काम पर खर्च कर लिया था. वह धान बेचने के बाद 60 हजार का चंपत पिता को लगाने के लिए अपहरण का नाटक किया था.
शिवहर को योजना के तहत घटनास्थल बनाया था. ताकि पुलिस को आसानी से चकमा दिया जा सके. पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर उसे बरामद किया है. मौके पर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, अनि धनंजय कुमार समेत कई मौजूद थे. बताया जाता है कि उक्त आरोपित की पुरनहिया में सीमेंट व बालू की दुकान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement