17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो मरे

साहिबगंज : गंगा पंप नहर के सामने की घटना, 11 यात्री घायल साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के विकास भवन रोड गंगा पंप नहर के सामने गुरुवार की शाम करीब 5 बजे साहिबगंज से बोरियो जा रही सवारी गाड़ी (बीआर 10पी-0648) असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे एलइडी पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना […]

साहिबगंज : गंगा पंप नहर के सामने की घटना, 11 यात्री घायल
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के विकास भवन रोड गंगा पंप नहर के सामने गुरुवार की शाम करीब 5 बजे साहिबगंज से बोरियो जा रही सवारी गाड़ी (बीआर 10पी-0648) असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे एलइडी पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बोरियो के रानीडीह निवासी रिंकू देवी (22) व एक अज्ञात व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं ड्राइवर सहित 11 लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस काे दी.
स्थानीय लोगों के सहयोग से पहुंचाया अस्पताल : मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आम राहगीरों व स्थानीय लोगों की सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त गाडी के अंदर से घायलों को निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इलाज के बाद सवारी गाडी के ड्राइवर तनवीर अंसारी को गिरफ्तार कर ओपी थाना ले गया.
तेज रफ्तार से जा रही थी गाड़ी : घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सवारी गाड़ी काफी तेज रफ्तार से विकास भवन रोड होते हुए बांझी रोड की ओर जा रही थी. इसी क्रम में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और सडक के बायें साइड लगे एलइडी पोल से टकराते ही बीच रोड पर पलटी मार गयी.
वाहन में दर्जनों लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद अधिकतर यात्री वाहन के अंदर ही फंसे रहे. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाडी ओपी थाना प्रभारी ऋषिकेश राय, सअनि अनवर अली सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए भेजा. ड्राइवर को हिरासत में ले कर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें