11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2017 तक सभी घरों में बिजली

मकर संक्रांति पर पंतग उत्सव मनाया जायेगा बरकट्ठा : सूर्यकुंड मेला का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को किया़. मुख्यमंत्री ने दो दर्जन से अधिक विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास तथा उदघाटन किया. रघुवर दास ने कहा की मकर संक्रांति झारखंड में पतंग उत्सव के रुप में मनाया जायेगा. गरीब परिवार की महिलाओं को […]

मकर संक्रांति पर पंतग उत्सव मनाया जायेगा
बरकट्ठा : सूर्यकुंड मेला का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को किया़. मुख्यमंत्री ने दो दर्जन से अधिक विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास तथा उदघाटन किया. रघुवर दास ने कहा की मकर संक्रांति झारखंड में पतंग उत्सव के रुप में मनाया जायेगा.
गरीब परिवार की महिलाओं को सरकार की ओर से 90 प्रतिशत अनुदान पर दो-दो गाय दी जायेगी. राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 400 डॉक्टरों को बहाल किया. डॉक्टर कोट, पैंट, टाई लगा कर शहर में रह कर गांव में जाने से कतराते है़ं. झारखंड में तीन वर्ष का मेडिकल डिप्लोमा देकर चिकित्सक से काम कराया जायेगा. वर्ष 2017 दिसंबर तक झारखंड के सभी प्रखंडों में पावर स्टेशन, सब स्टेशन बना कर हर घर को बिजली से जोड़ा जायेगा.
झारखंड में अफसरशाही और भ्रष्टाचार मेरे कार्यकाल में नहीं चलेगी़. मुखिया हो या मुख्यमंत्री किसी भी कार्य को करवाने में उनको कमीशन नहीं मिलेगा. सरकार लूट-खसोट करने की किसी को इजाजत नहीं देगी. इसके लिए उन्होंने 181 नंबर सेवा शुरू किया. जिससे जनता और सरकार के बीच की खाई को पाटा जा सके. योजना बनाओ अभियान को दलगत भावना से ऊपर उठ कर गांव की योजना बनायें. सरकार के पास जादू की छड़ी नहीं है.
मुझे समय दें सभी कार्य प्राथमिकता पर होगा. 2017-2018के बजट में राज्य की सभी वर्ग एवं जाति की विधवा बहनों को विधवा पेंशन देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा की दो वर्ष में राज्य के सभी सरकारी विद्यालय बेंच ,डेस्क एवं गोदरेज अलमीरा से लैस होगा. प्लस टू स्कूल में लैब खोले जायेंगे.
जिससे विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें. सूर्यकुंड परिसर में 44 लाख रुपये की लागत से शौचालय निर्माण होगा. सूर्यकुंड को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर सकते हैं. यहां पार्क, स्वीमिंग, कैंटिन, पुल और पहाड़ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी एवं मार्ग बनाने का प्राक्कलन बनायें. राज्य में अकाल की स्थिति पर प्रखंड में सर्वेक्षण न कर पंचायत स्तर पर किया जायेगा.
राज्य में आइटी के लिए सीओ के साथ बैठक कर सुझाव मांगी गया है़ आइटी के क्षेत्र में हब बनाने का सपना है जिससे लोग दूसरे प्रदेश में न जाकर यहीं रहे. अमर वाउरी ने कहा की राज्य में पर्यटक एवं फिल्म नीति बनायी गयी है. जिससे यहां के लोगों के आय में वृद्धि हो.
खेल, कला एवं पर्यटन के क्षेत्र में ऐजेंसी बना कर काम किया जायेगा. जानकी यादव ने मुख्यमंत्री से प्रत्येक प्रखंड में पांच-पांच पुल की स्वीकृती देने तथा सूर्यकुंड को विकसीत कर पर्यटन के मानचित्र पर लाने की मांग रखी़ उन्होंने चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिले में शामिल करने की मांग की. कहा की हजारीबाग जिला मुख्यालय से चलकुशा की दूरी एक सौ किमी है. जबकी कोडरमा की दूरी मात्र बीस किमी है़. सभा को रवींद्र राय ने भी संबोधित किया.
सभा का संचालन संजय कुमार तिवारी ने किया. कार्यक्रम में हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल़, बरही विधायक मनोज कुमार यादव,भाजपा के सचेतक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य चंदन देवी़, कुमकुम देवी, कोडरमा जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, रघुवीर महतो, आरके मेहता, बटेश्वर मेहता, भाजपा जिला अध्यक्ष टुन्नु गोप, केवल प्रसाद़, राजकुमार नायक, देवेंद्र पांडेय, मुखिया नरेंद्र सिह, गुड्डी देवी़, मेला ठिकेदार श्यामा पांडेय, विकास पांडेय, विजय नायक, संजय पांडेय आदि उपस्थित थे. मेला 14 से 31 जनवरी तक चलेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें