11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दवा दुकानदाराें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

औषधि निरीक्षक ने थाना में प्रेषित किया दोनों के खिलाफ आवेदन बीते बुधवार को केशोफरका गांव स्थित दवा दुकान में की गयी थी छापेमारी सोनो : बीते बुधवार को जिला स्तरीय औषधि टीम द्वारा प्रखंड के केशोफरका गांव स्थित दो अवैध दवा दुकान में छापेमारी के दौरान पायी गयी तमाम अनियमितता को लेकर दोनों दवा […]

औषधि निरीक्षक ने थाना में प्रेषित किया दोनों के खिलाफ आवेदन

बीते बुधवार को केशोफरका गांव स्थित दवा दुकान में की गयी थी छापेमारी
सोनो : बीते बुधवार को जिला स्तरीय औषधि टीम द्वारा प्रखंड के केशोफरका गांव स्थित दो अवैध दवा दुकान में छापेमारी के दौरान पायी गयी तमाम अनियमितता को लेकर दोनों दवा दुकानदार के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ जमुई के औषधि निरीक्षक अनिल कुमार प्रसाद ने केशोफरका निवासी दवा दुकानदार संतोष कुमार पिता स्व प्रसिद्घ प्रसाद व पवन कुमार गुप्ता पिता स्व राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया.
जिसमे दोनों के ऊ पर बिना अनुज्ञप्ति व बिना संस्थान के नाम का दवा दुकान अवैध रूप से चलाने,फिजिशियन सैंपल पाये जाने, प्रशितक में रखने योग्य दवा को प्रशितलन से बाहर रखने, क्रय विक्रय अभिलेख नहीं रखने व जांच में असहयोग करने का आरोप लगाया है़ डीआइ ने आवेदन में लिखा है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जब केशोफरका में छापेमारी किया तब संतोष कुमार व पवन कुमार गुप्ता द्वारा अलग अलग अवैध रूप से दवा दुकान बिना अनुज्ञप्ति के चलाया जा रहा था़ .
छापेमारी के दौरान दुकानदार ने फरार होकर असहयोग किया़ डीआई ने दोनों दुकानदार को औषधि व अंगराग अधिनियम 1940 की धारा के अलावे नियमावली 1945 के विभिन्न धाराओं का दोषी माना है़ बताते चलें कि बुधवार को उक्त छापेमारी के दौरान पदाधिकारियो द्वारा दुकान में रखी हुई हजारो रुपये मूल्य के तमाम दवाओं को जब्त कर लिया था़ डीआइ ने आवेदन के साथ जब्त किये गए 79 प्रकार की दवाओं का जब्ती सूची भी संलग्न किया है जिसमें अधिकांशत: टेबलेट, कैप्सूल व इंजेक्शन था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें