18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीपुरदुआर में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल बनाने की कवायद

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उत्तर बंगाल में आयुवेर्दिक हॉस्पिटल बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री ने अलीपुरदुआर जिले में आयुर्वेदिक हॉस्पटिल बनाने के लिए जमीन चिंहित कर ली है. राज्य के आयुष मंत्री आशीष बनर्जी ने प्रस्तावित स्थल का दौरा भी किया. इस संबंध में आयूष मंत्री अाशीष बनर्जी […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उत्तर बंगाल में आयुवेर्दिक हॉस्पिटल बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री ने अलीपुरदुआर जिले में आयुर्वेदिक हॉस्पटिल बनाने के लिए जमीन चिंहित कर ली है. राज्य के आयुष मंत्री आशीष बनर्जी ने प्रस्तावित स्थल का दौरा भी किया.

इस संबंध में आयूष मंत्री अाशीष बनर्जी ने कहा कि नदिया जिले के कल्याणी के बाद अलीपुरदुआर के तपासीखाता में दूसरा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल व आयुर्वेदिक दवाओं के उत्पादन केंद्र की स्थापना की जायेगी. उन्हाेंने कहा कि इस हॉस्पिटल को आयूष हब के रूप में निर्माण किया जायेगा.

हॉस्पिटल के लिए यहां लगभग 63 एकड़ जमीन चिंहित की गयी है, इसमें से 25 एकड़ पर हॉस्पिटल का निर्माण किया जायेगा और बाकी जमीन पर हर्बल मेडिसिनल प्लांट लगाये जायेंगे. इस हॉस्पिटल में आयुर्वेद के साथ-साथ होमियापैथी व योग-आधारित इलाज भी किये जायेंगे. उन्होंने यहां के जिला प्रशासनिक अधिकारियों को आधारभूत सुविधाओं का विकास करने का निर्देश दिया ताकि हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का विकास करना चाहती हैं. सभी जिलों में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पटिल के साथ ही आयूष को भी महत्व दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें