10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ बार मंत्री रहे स्व राम जयपाल सिंह को किया याद, संक्षप्ति खबरें

नौ बार मंत्री रहे स्व राम जयपाल सिंह को किया याद, संक्षिप्त खबरेंसंवाददाता, पटनाउप मुख्यमंत्री और लगभग नौ मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे स्व़ राम जयपाल सिंह यादव की 93वी जयंती स्थानीय दारोगा राय मेमोरियल ट्रस्ट में मनायी गयी़ उनकी स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने किया […]

नौ बार मंत्री रहे स्व राम जयपाल सिंह को किया याद, संक्षिप्त खबरेंसंवाददाता, पटनाउप मुख्यमंत्री और लगभग नौ मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे स्व़ राम जयपाल सिंह यादव की 93वी जयंती स्थानीय दारोगा राय मेमोरियल ट्रस्ट में मनायी गयी़ उनकी स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण यादव ने की. लोगों ने राम जयपाल सिंह यादव की शख्सियत से जुड़े कई तरह के अनुभव साझा किये़ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि रामजयपाल सिंह यादव राजनीति में आने से पहले लॉयर भी रहे़ जनता के हित में न्यायालय का परिसर हो या सियासत का गलियारा हर जगह अपनी बात बुलंदी के साथ रखी़ नारायण यादव ने कहा कि कांग्रेस के अंदर पिछड़े समाज से रामलखन सिंह यादव, दारोगा प्रसाद राय और रामजयपाल सिंह यादव के रूप में सियासत करने वाले तीन नेता थे़ यह बड़ी बात थी कि सवर्ण प्रमुख वाले समय में इन तीनों ही नेताओं ने अपनी प्रतिभा, प्रतिष्ठा और कर्मठता से समाज के निचले तबके के लोगों के लिए कई अमूल्य काम किये़ इस अवसर पर पूर्व एडीएम एवं दारोगा राय ट्रस्ट के सचिव जगदीश प्रसाद यादव, रिजवान अहमद, जितेंद्र कुमार राय, जयप्रकाश, आरती सिंह आदि ने भी संबोधित किया. पंचायत सचिवों का राज्य सम्मेलन 16-17 को बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के महामंत्री विरेंद्र कुमार एवं कार्यालय मंत्री रामाकांत गिरि ने बताया कि बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ का 27वां राज्य सम्मेलन दिनांक 16 एवं 17 जनवरी 2016 को पशु चिकित्सा संघ भवन विद्यापति मार्ग पटना में होगा. इसमें राज्य के तमाम जिलाओं से हजारों पंचायत सचिव शिरकत करेंगे़ श्री कुमार ने यह भी बताया की इस सम्मेलन को बिहार सरकार के अनेकों मंत्रीगण संबोधित करेंगे़ बिहार बनेगा विश्व का पहला तनाव मुक्त राज्य : रेखा सुमनपटना. अखंड बिहार अखंड भारत पार्टी (निर्दलीय एकता संघ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सुमन ने बिहार को विश्व का पहला तनाव मुक्त राज्य बनाने हेतु अपना अभियान जारी रखा. उन्होंने सचिवालय के विभिन्न विभागों का सर्वेक्षण करते हुए सचिवालय को तनाव मुक्त बनाने हेतु उन्होंने सभी विभागों में शांति-सुरक्षा व्यवस्था, संचिका रख-रखाव व्यवस्था, संयम व्यवस्था, सिटिंग व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था पर अपनी रणनीतियों से पदाधिकारियों को अवगत कराया़वयोवृद्ध साहित्यकार-पत्रकार बैजनाथ यादव का निधनपटना़ हिंदी के वयोवृद्ध तथा जाने-माने साहित्यकार एवं पत्रकार बैजनाथ यादव का कल शाम 6 बजे 83 वर्ष की उम्र में पटना के दक्षिणी मंदिरी के अपने आवास पर निधन हो गया़ स्व़ यादव 1972 से अब तक हिंदी पाक्षिक ”नीलांचल” के संपादक रहे़ उनकी हिंदी साहित्य की अनमोल कृतियों में ‘गुजरते दृश्य: बदलती करवटे’ उपन्यास, ‘कोचवान’ उपन्यास, ‘जीवन का विश्लेषण’ उपन्यास सहित बाल साहित्य और अन्य रचनाएं शामिल है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें