स्टूडेंट्स सीख रहे व्यावहारिक ज्ञानफोटो – सनत एक से आठ तक.मिर्जा गालिब कॉलेज में 17 जनवरी तक चलेगा एनएसएस का विशेष शिविर संवाददाता, गया पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों में सामाजिक व व्यावहारिक ज्ञान होना जरूरी है. मिर्जा गालिब कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष कैंप में छात्र-छात्राएं इसी ज्ञान से रूबरू हो रहे हैं. कॉलेज में विशेष कैंप का आयोजन 11 से 17 जनवरी तक किया गया है. गुरुवार को कैंप में भाग ले रहे प्रतिभागियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गयी. विद्यार्थियों ने कॉलेज कैंपस से गांधी मैदान तक एड्स नियंत्रण, भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों व कालाबाजारियों से देश को आजाद कराने और पर्यावरण रक्षा के लिए झांकी निकाली. प्राचार्य डॉ गुलाम समदानी ने झांकी का अवलोकन कर प्रसन्नता जतायी. इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ सरफराज अहमद, डॉ मोती करीमी, शहनवाज आलम, खूशबू कुमारी, शुभम कुमार, जिन्नत, सिमरन व कशिश आदि मौजूद थे. प्रतिभा दिखाने का मिल रहा मौका एनएसएस के विशेष कैंप में हमें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. कैंप में पर्यावरण रक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करने का मौका मिला, जो गर्व की बात है. विशेष कैंप में जो भी मुद्दे उठाये गये, उसके समाधान के लिए विद्यार्थियों को पहल करने की जरूरत है. श्रुति कुमारीकैंप में समाज की कुरीतियों को मिटाने के लिए लोगों को जागृत करने का पाठ पढ़ाया गया. आपसी सहयोग से सभ्य समाज निर्माण के भी गुर बताये गये. इस कैंप में सेल्फ डिफेंस (आत्मरक्षा) का प्रशिक्षण दिया गया, जो जीवन में कभी न कभी काम ही आयेगा. प्रीति कुमारीएनएसएस कैंप में समाज के सामने खुद को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करने के कई गुर सीखने को मिला. देश की सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार से लड़ने की प्रेरणा भी मिली. इसके अलावा लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने का मौका मिला.सायमा शौकतकैंप में आपसी समन्वय के साथ रहने की प्रेरणा मिली. समाज की कुरीतियों को मिटाते हुए विकास की गति को तेज करने में सहभागी बनने की जानकारी दी जा रही है. इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का भी मौका मिल रहा है.राधा कुमारीकैंप में सबसे अच्छी बात यह है कि समाज में खुशियां बांटने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है. कैंप के को-ऑर्डिनेटर व प्रभारी द्वारा बताया जा रहा है कि आत्मविश्वास के बल पर किसी भी क्षेत्र में कैसे सफलता हासिल की जा सकती है. पूजा उपाध्यायकैंप में योगा, आत्मरक्षा व आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कई टिप्स दिये जा रहे हैं. आपदा-विपदा में लोगों की सहायता करने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि असहाय व मजबूर लोगों की सहायता के बिना किसी देश व समाज की तरक्की नहीं हो सकती है.प्रियदर्शनी गुप्ता\\\\B
स्टूडेंट्स सीख रहे व्यावहारिक ज्ञान
स्टूडेंट्स सीख रहे व्यावहारिक ज्ञानफोटो – सनत एक से आठ तक.मिर्जा गालिब कॉलेज में 17 जनवरी तक चलेगा एनएसएस का विशेष शिविर संवाददाता, गया पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों में सामाजिक व व्यावहारिक ज्ञान होना जरूरी है. मिर्जा गालिब कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष कैंप में छात्र-छात्राएं इसी ज्ञान से रूबरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement