7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी फेलोशिप के लिए सीयूएसबी में कार्यशाला

गांधी फेलोशिप के लिए सीयूएसबी में कार्यशाला पटना कैंपस में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से दी गयी फेलोशिप के बारे में जानकारीफोटो-सीयूएसबी-01, 02, 03, 04संवाददाता,गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में गांधी फेलोशिप की आवेदन प्रक्रिया के लिए पटना कैंपस में एक कार्यशाला हुई. जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि वर्ष 2016-18 के गांधी […]

गांधी फेलोशिप के लिए सीयूएसबी में कार्यशाला पटना कैंपस में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से दी गयी फेलोशिप के बारे में जानकारीफोटो-सीयूएसबी-01, 02, 03, 04संवाददाता,गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में गांधी फेलोशिप की आवेदन प्रक्रिया के लिए पटना कैंपस में एक कार्यशाला हुई. जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि वर्ष 2016-18 के गांधी फेलोशिप के लिए आयोजित कार्यशाला में पोस्टग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) स्टूडेंट्स ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि गांधी फेलोशिप पिरामल फाउंडेशन के इस्ट इंडिया प्रोग्राम लीडर विश्वजीत मैती ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से फेलोशिप के बारे में जानकारी दी.उन्होंने बताया कि गांधी फेलोशिप दो वर्षीय कार्यक्रम है. इसके अंतर्गत संस्थानों से सामाजिक विषयों में रूचि रखनेवाले मेधावी स्टूडेंट्स का चयन किया जाता है. उन्होंने बताया कि गांधी फेलोशिप का विश्वास है कि राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है. इसीलिए उनका संगठन युवा लीडरशिप की भावना को जागृत करता है. समाज व देश में क्रांतिकारी बदलाव के लिए युवाओं को प्रेरित करता है.फेलोशिप के अंतर्गत छात्रों को अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत पड़नेवाले पांच स्कूलों में जाकर करीब 1000 बच्चों और उनके अभिभावकों व शिक्षकों से रू-ब-रू होना पड़ता है. उन्हें शिक्षा व स्वस्थ्य से जुड़े अहम तथ्यों के बारे में बताया जाता है.पीआरओ ने बताया कि गांधी फेलोशिप प्राप्त करनेवाले छात्रों को दो साल तक 14000 रुपये मासिक अनुदान दिया जाता है. इसके अलावा 600 रुपये फोन भत्ता व रहने की नि:शुल्क सुविधा दी जाती है. मो मुदस्सीर आलम (प्लेसमेंट सेल के समन्वय भी) ने बताया कि पिछले साल सीयूएसबी के कई छात्रों का गांधी फेलोशिप में लिए चयन हुआ था. उम्मीद है कि इस बार छात्रों की संख्या बढ़ेगी. पीआरओ ने बताया कि शुक्रवार को सीयूएसबी के गया कैंपस में भी विश्वजीत मैती गांधी फेलोशिप पर आधारित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें