मोतीपुर पुलिस के हिरासत से युवक फरार परिजनों से मारपीट के आरोप में मोतीपुर पुलिस ने अंजनकोट से जयराम सिंह को लिया था हिरासत मेंप्रातिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर क्षेत्र के अंजनाकोट गांव से बुधवार की रात माता–पिता व पत्नी को मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया जयराम सिंह बुधवार की रात हीं पुलिस हिरासत से फरार हो गया. हालांकि जयराम सिंह पर मोतीपुर थाना में कोई भी वारंट लंवित नहीं है. पुलिस हिरासत से फरार हुए जयराम सिंह की तलाश में मोतीपुर पुलिस जुट गई है. जानकारी के अनुसार जयराम सिंह हमेशा शराब के नशे मे धूत रहता है. नशे में वह बार-बार अपने पिता उमाकांत सिंह, मां लीला देवी और पत्नी रानी को पिटाई करता है. लीला देवी ने बताया कि बुधवार को भी जयराम नशे में परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की. उसकी पिटाई से लीला देवी के हाथ की हड्डी भी टुट गई है. शराबी बेटे की प्रताड़ना से तंग उमाकांत सिंह और लीला देवी ने इसकी सूचना मोबाईल फोन पर मोतीपुर पुलिस को दी. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने गश्ती दल को जयराम सिंह को हिरासत में लेकर थाना लाने का आदेश दिया. गश्ती दल ने जयराम सिंह को हिरासत में लकर थाना लाई. जब तक जयराम सिंह की मां, पिता व पत्नी थाना पहुंचकर पुलिस में लिखित शिकायत देते इसके पूर्व हीं वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया. हिरासत से फरार होने की बात सामने आते हीं पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे. पुलिस ने चारों तरफ जयराम की खोजबीन मे छापेमारी की परन्तु उसका कहीं पता नहीं चल पाया है. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है.डीआररएम ने की स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील डीआएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण यात्री वकर्मचारी सुविधाओं का लिया जायजादैनिक रेल यात्री संघ ने यात्री समस्याओं से डीआरएम को कराया अवगत प्रातिनिधि,मोतीपुरपूर्व मध्य रेल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने गुरुवार को मोतीहारी जाने के क्रम में मोतीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस क्रम में रेलवे की सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने की अपील नगर पंचायत प्रशासन से की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, विकास कार्यों की समीक्षा की. डीआरएम ने रेलवे कर्मचारियों के लिए बन रहे आवासों का भौतिक सत्यापन भी किया. निर्माण पूरा नहीं होने पर अभिकर्ता को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मोतीपुर रेल यात्री संघ ने अपने अध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व मे डीआरएम से मिलकर स्टेशन की बदहाल स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान संघ के लोगों ने डीआरएम को पूर्व में किए गए वादों का अब तक पूरा नहीं करने की याद दिलायी. स्टेशन पर पार पथ, टिकट बुकिंग काउंटर पर बुकिंग कर्ल्क के पदस्थापन, शौचालय की व्यवस्था, राप्तीगांगा और पूर्वांचल के ठहराव की मांग की. संघ के लोगों ने डीआरएम को बताया कि मोतीपुर स्टेशन पर यात्रियोे को टिकट लेने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. प्लेटफार्म संख्या 2 पर जाने के लिए घंटी बाबा मंदिर के पास से प्लेटफॉर्म तक सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी. साथ हीं बाजार के समपार फाटक पर क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण की मांग की. स्टेशन पर ओवर ब्रीज निर्माण की मांग को टालते हुए डीआरएम ने राशि नहीं होने की बात कही. साथ हीं कहा कि ट्रेन ठहराव उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. अतिक्रमित सड़क को मुक्त कराने के लिए नगर पंचायत को मौखिक रूप से अपील की. डीआरएम के इस रवैये से मोतीपुर रेल यात्री संघ के लेागों में नाराजगी व असंतोष व्याप्त हैं. मौके पर सीनियर डीसीआई बबन सिंह, डीसीएमबी एमपी वर्मा, दैनिक रेल यात्री संघ के अशोक कुमार शर्मा, भाशि गुप्ता, नंद किशोर निराला, मिथिलेश राय, सुखदेव राय, ललित कुमार सिंह,नवीन कुमार पप्पू सहित स्टेशन के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मोतीपुर पुलिस के हिरासत से युवक फरार
मोतीपुर पुलिस के हिरासत से युवक फरार परिजनों से मारपीट के आरोप में मोतीपुर पुलिस ने अंजनकोट से जयराम सिंह को लिया था हिरासत मेंप्रातिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर क्षेत्र के अंजनाकोट गांव से बुधवार की रात माता–पिता व पत्नी को मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया जयराम सिंह बुधवार की रात हीं पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement