22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपं कार्यालय में नहीं है चहारदीवारी

नपं कार्यालय में नहीं है चहारदीवारी फोटो नंबर-22,परिचय-नपं कार्यालय का चहारदिवारी विहिन हिस्सादाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर नगर पंचायत का चहादीवारी चारों तरफ से नहीं है. सिर्फ उत्तर की ओर मुख्य गेट के पास चहारदीवारी की हुई है. यह भी काफी नीची है. दक्षिण की ओर नपं कार्यालय का सामान्य कार्यालय अवस्थित है जो दो कमरों में […]

नपं कार्यालय में नहीं है चहारदीवारी फोटो नंबर-22,परिचय-नपं कार्यालय का चहारदिवारी विहिन हिस्सादाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर नगर पंचायत का चहादीवारी चारों तरफ से नहीं है. सिर्फ उत्तर की ओर मुख्य गेट के पास चहारदीवारी की हुई है. यह भी काफी नीची है. दक्षिण की ओर नपं कार्यालय का सामान्य कार्यालय अवस्थित है जो दो कमरों में चलता है. इस ओर भी चहारदीवारी नहीं है, लेकिन निजी मकानों से घिरा हुआ है. परंतु कार्यालय व निजी मकान के बीच से एक गली गुजरी है, जो महावीर चबूतरा रोड को जोड़ती है. पूरब की ओर वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ बीके प्रसाद के कंपाउंड से यह घिरा हुआ है. पश्चिम की ओर नगर पंचायत का अधूरा पड़ा प्रशासनिक भवन है. इसमें कुछ कार्यालय चलते हैं. इस तरफ का कुछ हिस्सा स्थानीय पीएचसी से सटा हुआ है, जिसकी चहारदीवारी पीएचसी द्वारा करायी गयी है. पश्चिम की ओर ही नपं की खाली पड़ी जमीन है, जिस पर नवनिर्मित शौचालय बना हुआ है जिस पर एक महादलित परिवार का कब्जा है. यह भू-भाग गंदगी से पटा हुआ है और दाउदनगर-बारुण पथ से सटा है. इस ओर भी चहारदीवारी नहीं है और पुरानी चहारदीवारी टूटी हुई है. संभावना यह जतायी जा रही है कि शायद चोर इसी खाली भू-भाग या दक्षिण की ओर वाली गली से कार्यालय परिसर में प्रवेश कर गये और चोरी का प्रयास किया. छोटे कमरे में है कैशियर कार्यालय : नगर पंचायत का कैशियर कार्यालय ध्वस्त हो चुके पुराने नगरपालिका भवन के एक छोटे कमरे में चलता है. यह कमरा पूरी तरह जर्जर स्थिति में है. एक संभावना यह भी जतायी जा रही है कि शायद बुधवार को वेतन बंटने की सूचना चोरों को हो और उन्हें उम्मीद होगी कि कार्यालय में और रुपये हो. प्रभारी कैशियर अक्षयवर चौबे ने कहा कि कार्यालय में रुपये नहीं थे. दूसरी ओर लोगों का कहना था कि यदि नगर पंचायत की अपनी चहारदीवारी होती और प्रशासनिक भवन बना होता तो शायद ऐसी घटना नहीं भी घट सकती थी. जल्द होगी बैठक : मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने कहा कि सोमवार को ही बोर्ड की बैठक हुई है. जल्द ही सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुलाकर नगर पंचायत कार्यालय की चहारदीवारी निर्माण व सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पारित कर यह काम कराया जायेगा. प्रशासनिक भवन का नये सिरे से एस्टीमेट बनाने का निर्देश जेइ को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें