13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतंग से सीख लेने की जरूरत है

पतंग से सीख लेने की जरूरत है- गांधी मैदान में आयोजित पतंग उमंग-2016 में पटनाइट्स ने अनलिमिटेड इंटरटेनमेंट संग की पतंगबाजी – आयुक्त आनंद किशोर ने कहा, जीवन में भी पतंग की तरह ऊंचाईयों व बुलंदियों को छूने का प्रयास करना चाहिएलाइफ रिपोर्टर पटनापतंग चाहे कितनी भी उंचाइंयों पर क्यों न चली जाये, उसकी डोर […]

पतंग से सीख लेने की जरूरत है- गांधी मैदान में आयोजित पतंग उमंग-2016 में पटनाइट्स ने अनलिमिटेड इंटरटेनमेंट संग की पतंगबाजी – आयुक्त आनंद किशोर ने कहा, जीवन में भी पतंग की तरह ऊंचाईयों व बुलंदियों को छूने का प्रयास करना चाहिएलाइफ रिपोर्टर पटनापतंग चाहे कितनी भी उंचाइंयों पर क्यों न चली जाये, उसकी डोर हमेशा जमीन पर ही रहती है. इसी पतंग से हमें यह सीख लेनी चाहिए कि अपने जीवन में हम पतंग की तरह ऊंचाईयों और बुलंदियों को छूने का प्रयास करना चाहिए. हमें यह भी सीख लेनी चाहिए कि हम भले ही उंचाईयों को छू लें, लेकिन अपनी सभ्यता, संस्कृति, अपने मूल्य व आदर्शों से हमेशा जुड़े रहना चाहिए. पतंग से जोड़ कर जिंदगी में ऊंचाईयां हासिल करने का ऐसा संवाद गांधी मैदान में सुनने को मिला. गुरुवार को यहां श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति की ओर से पतंग उमंग-2016 का आयोजन किया गया. इस मौके पर पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर ने कुछ ऐसी बातों का जिक्र कर लोगों का दिल जीत लिया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को बताया कि लटाई और पतंग का संबंध ऐसा ही होता है. इसमें पतंग जब तक डोर से जुड़ी रहती है, तब तक वह आसमान की उंचाईयों को छूती रहती है और जैसे ही उसकी डोर टूटती है, वह लड़खड़ा कर जमीन पर गिर जाती है, इसलिए पतंग से हमें सीख लेने की जरूरत है. मौके पर मौजूद डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि हर साल ऐसे ही गांधी मैदान में इसे बेहतर ढंग से पतंग उमंग उत्सव मनाया जायेगा. यह एक अनूठी पहल है, जिसमें आमलोगों को मस्ती करने का मौका मिलेगा. मौके पर अपर नगर आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल मौजूद थे, जिन्होंने सभी को बधाई दी.उमंग-पतंग में हुई पतंगबाजीमकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शहर के कई लोग सुबह से ही उत्सुक नजर आये. हर कोई खुले आकाश के नीचे धूप सेंकते हुए पतंगबाजी करने में व्यस्त था. कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही कई लोग अपनी लटाई में धागा बांध रहे थे. वहीं, कई लोग पतंग में छेद करते हुए अपने धागे को लटाई से जोर रहे थे. लोग लाल-पीला, हरा, नीला जैसे कई पतंग को लेकर काफी खुश नजर आये. यहां बच्चों के साथ बड़े लोग भी एंज्वाॅय करने से पीछे नहीं रहे. कार्यक्रम शुरू होते ही प्रतिभागी अपनी लटाई को हाथ में थाम कर पतंग उड़ाने की कोशिश करने लगे. यहां आम लोगों के लिए नि:शुल्क 500 पतंग और लटाई का इंतजाम किया गया था. सबसे अच्छे और सबसे देर तक पतंग उड़ाने वालों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज देकर सम्मानित किया गया. अतंरराष्ट्रीय पतंगबाजों ने किया आकर्षितलोगों को आकर्षित करने के लिए यहां पहली बार अंतराष्ट्रीय लेवल के पतंगबाजों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें गुजरात के पकंज पनेरिया, उपेंद्र पनेरिया और कश्यप ब्रृह्मभट्ट आदि ने लोगों को अनोखी पतंगबाजी दिखाकर दिल जीत लिया. अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए लोगों से भरपूर तालियां बटोरीं. सभी पतंगबाज बड़े साइज का पतंग उड़ा कर सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ा रहे थे. आसमान में रंग-बिरंगे पतंगों को देख लोग इस खूबसूरत पल को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. आर्ट कॉलेज का पास आउट स्टूडेंट व कलाकार नंदन कुमार ने अपने पतंग में गांधी जी का चित्र बनाकर बेस्ट पतंग का अवार्ड जीता. जीत के बाद उन्होंने बताया कि जिस तरह गांधी जी ने अपनी जिंदगी में मुकाम हासिल की है, हर इंसान को भी ऐसे ही उड़ना चाहिए. हुआ डांस मस्ती और हंगामाकार्यक्रम में लोग न सिर्फ पतंगबाजी कर रहे थे, बल्कि यहां डांस व मस्ती का भी दौर चला. मौके पर डीजे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें धमाकेदार गानों की म्युजिक सुन लोग खूब थिरके. इला रावत ने लोगों को कई फिल्मी गाने गाकर दिल जीत लिया. ओपन डांस प्रोग्राम में चिटियां कलाईयां वे…, डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे…, तू आशिकी है…, जैसे कई गानों पर बच्चों से लेकर बड़ों तक ने भी डांस किया. मंच का संचालन कर रहीं अंजलि ने लोगों से पतंग से जुड़े सवाल पूछ कर गाना गवाया. कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया. 86 साल के मिस्टर जैन ने भी पतंग से जुड़ा गीत कटी-कटी रे पतंग गाकर लोगों को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया.इन्हें मिला सम्मानबेस्ट पतंगबाजफर्स्ट प्राइज- युवराज सिंहसेकेंड प्राइज- प्रशांत सावंत और शुभम राजथर्ड प्राइज- अभिषेक प्रकाशस्पेशल प्राइज (बेस्ट पतंग) नंदन कुमारस्पेशल प्राइज- (डांस) पूजा कुमारी और अंकित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें