9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंति मनाया

स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंति मनाया फोटो: 16 जयंति समारोह मे शामिल बैंक कर्मीसीतामढ़ी. स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक जीवन बीमा के तत्वावधान में मध्य विद्यालय भलही में स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंति समारोह मनाया गया. मौके पर स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय शाखा […]

स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंति मनाया फोटो: 16 जयंति समारोह मे शामिल बैंक कर्मीसीतामढ़ी. स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक जीवन बीमा के तत्वावधान में मध्य विद्यालय भलही में स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंति समारोह मनाया गया. मौके पर स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय शाखा प्रबंधक कुमार जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया. इससे पूर्व शाखा प्रबंधक द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वामी विवेकानंद के रास्ते पर चलने की अपील की. साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की अपील की. सहायक शाखा प्रबंधक महेश साह ने भी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सहयोग करने की अपील की. मौके पर सलाहकारों ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. क्विज प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों क्रमश: अंजली, यशराज, अविनाश, गुडि़या, कोमल व यशराज समेत अन्य को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जीवन बीमा सलाहकार सुरेश कुमार, सतीश कुमार, धनंजय कुमार, जिला भाजपा किसान प्रकोष्ठ के महामंत्री अशोक मेहता, प्रधानाचार्य शिवशंकर यादव, शिक्षक राम प्रसाद राय, राम शरण साह, पूनम देवी व अमृता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें