22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस नहीं उठाने पर पति दे रहे हत्या की धमकी

केस नहीं उठाने पर पति दे रहे हत्या की धमकी फोटो नं- 13, एसपी के जनता दरबार में पहुंची पीडि़ता एसपी के जनता दरबार में पीड़िता ने लगायी गुहारगोपालगंज. गुरुवार को एसपी निताशा गुड़िया के जनता दरबार में 89 फरियादी आये. सबसे ज्यादा जमीन से संबंधित मामले आये. जनता दरबार में डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र […]

केस नहीं उठाने पर पति दे रहे हत्या की धमकी फोटो नं- 13, एसपी के जनता दरबार में पहुंची पीडि़ता एसपी के जनता दरबार में पीड़िता ने लगायी गुहारगोपालगंज. गुरुवार को एसपी निताशा गुड़िया के जनता दरबार में 89 फरियादी आये. सबसे ज्यादा जमीन से संबंधित मामले आये. जनता दरबार में डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्रा, प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, महिला हेल्पलाइन के एके ठाकुर ने समस्याओं का निदान किया. जनता दरबार में पति के भय से भयभीत पहुंची महिला ने जो दर्द बयां किया रोंगटे खड़े कर दिये. नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की रहनेवाली मो साहेब मियां की पुत्री नसीमा खातून ने बताया कि उसके मां और पिता दोनों मंदबुद्धि के हैं. उसके कुछ रिश्तेदारों ने छोटी उम्र में ही 50 वर्ष के अमरुद्दीन अंसारी से शादी करा दी. वह महम्म्दपुर थाना क्षेत्र के टेकनिवासी गांव का रहनेवाला है. शादी के बाद जब वह ससुराल गयी, तो पता चला कि उसके पति की पहले से ही पत्नी है तथा बड़े-बड़े बच्चे हैं. दहेज में 50 हजार रुपये की मांग के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. बुरी तरह पिटाई की जाती है. खेत में मजदूरी के लिए भेज दिया जाता, नहीं जाने पर घर में बंद कर कई दिनों तक खाना नहीं मिलता. एक बार जला कर हत्या करने की कोशिश की गयी, जिससे उसकी बाह तक जल गयी थी. महीनों तक वह दर्द सहती रही, लेकिन इलाज नहीं हुआ. इस बीच एक पुत्र भी पैदा हो गया. वह अभी दो वर्ष का है. मंदबुद्धि के मां-पिता को वह क्या कहती कि मारपीट सहती रही. जब सहा नहीं गया, तो उसने डुमरिया घाट पहुंच कर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन राह पकड़ कर जा रहे कुछ लोगों ने बचा लिया एवं महिला थाने पहुंचा दिया. उसने पति एवं अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पति को पता चला तो वह उसके मायके आ कर केस उठाने के लिये दबाव दे रहा है. नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी देता है. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस कप्तान ने मामले की गहराई से जांच का आदेश दिया है तथा आरोपित को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. वहीं, माधोपुर ओपी के निर्मल टोला के रहनेवाली अभिनंदन ओझा ने न्याय की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें