सांसद के आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी द्वारा 7 दिनों के भीतर सीट बढ़ाये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद गुरुवार को विगत दो दिनों से डीईओ कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे जिले के उर्दू बांग्ला टीईटी पास अभ्यर्थियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए संघ के प्रदेश प्रवक्ता शमाइले नबी ने बताया कि सांसद ने जिलाधिकारी पंकज दीक्षित से सीटों की संख्या बढ़ाये जाने को ले वार्ता की थी तथा जिलाधिकारी ने उन्हें 7 दिनों के भीतर सीटों की संख्या बढ़ाये जाने का आश्वासन भी दिया है. श्री नवी ने कहा कि अगर 7 दिनों के भीतर जिलाधिकारी द्वारा नये पदों को सृजित कर उन्हें मूल रिक्ति में नहीं जोड़ा गया तो वे फिर से अनिश्चितकालीन धरना प्रर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे. इस मौके पर अब्दुल बाकी अंसारी, शमीम, नाहिद, अंजार, तारिक, सुदीप, निरंजन, गणेश सहित कई अन्य अभ्यर्थी उपस्थित थे.
सांसद के आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त
सांसद के आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी द्वारा 7 दिनों के भीतर सीट बढ़ाये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद गुरुवार को विगत दो दिनों से डीईओ कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे जिले के उर्दू बांग्ला टीईटी पास अभ्यर्थियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement