9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरियादियों के साथ संबंधित पुलिस अधिकारी की भी पुकार

फरियादियों के साथ संबंधित पुलिस अधिकारी की भी पुकारफोटो संख्या-11 कैप्सन-एसपी लोगों की फरियादी की शिकायत सुनते एसपी प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन का जनता दरबार लगाने का तरीका कुछ अलग है. जनता दरबार में फरियादी तो अपने आवेदन के साथ उपस्थित होते हैं साथ ही संबंधित थाना के एएसआइ सहित एसआइ भी […]

फरियादियों के साथ संबंधित पुलिस अधिकारी की भी पुकारफोटो संख्या-11 कैप्सन-एसपी लोगों की फरियादी की शिकायत सुनते एसपी प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन का जनता दरबार लगाने का तरीका कुछ अलग है. जनता दरबार में फरियादी तो अपने आवेदन के साथ उपस्थित होते हैं साथ ही संबंधित थाना के एएसआइ सहित एसआइ भी कार्यालय के बाहर खड़े रहते हैं. जबकि इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी एसपी के जनता दरबार में उनके कक्ष में उपस्थित रहते हैं. ताकि जनता दरबार में पहुंचे फरियादी के मामले को लेकर निर्णय लेने में आसानी हो. वहीं जिले के विभिन्न थाना के ए एसआइ व एसआइ कार्यालय के बाहर डटे रहते हैं कि कब उनके थाना क्षेत्र के फरियादी कार्यालय में प्रवेश करे और उनकी पुकार हो जाये . ऐसे में संबंधित थाना के जो भी अधिकारी अपने थाना के दायित्व में उपस्थित होते है उनकी भी चेहरे पर बारह बजे रहते है. जनता दरबार में पहुंचते है उनकी भी कई अधिकारी अपने थाना क्षेत्र के फरियादियों के आवेदन व उसके निष्पादन के आश्वासन में भी लगे दिखते है ताकि एसपी के समक्ष उनके थाने के मामले न जाये और उन्हें फटकार न सुननी पड़े. मनिहारी थाना के एक मामले में इंस्पेक्टर रीता ने थानाध्यक्ष को एक मामले में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को भी आदेश देते देखा गया. वहीं कई मामलों में एसपी के निर्देश पर जनता दरबार में ही मामला का निष्पादन हो जाता है. यानी कहा जा सकता है कि जनता दरबार में फिलहाल फरियादियों की सुनी जाती है और अधिकारियों में यह भी भय बना रहता है कि उसके संबंधित थाने क्षेत्र की शिकायत एसपी डॉ सिद्धार्थ के पास न पहुंचे. सौ से अधिक लोगों ने दिया आवेदनगुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में सौ से अधिक लोगों ने आवेदन दिया. अमदाबाद थाना कांड संख्या 121/15 के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अब्दुल करीम पिता अकबर अली बैठा ने आवेदन दिया. आजमनगर थाना क्षेत्र के असफाक पिता मोइद्दीन जंगीपुर ने घर में डकैती की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर, आबादपुर थाना क्षेत्र के अफसाना खातून ने अपने पति शहाबुद्दीन के द्वारा प्रताडि़त कर घर से बाहर निकाले जाने को लेकर, जमीनी विवाद को लेकर रौतारा रूपसपुर निवासी शंकर महतो, डंडखोरा थाना निवासी जलाल अंसारी, कोलाशी मकईपुर निवासी अरविंद सिंह ने एसपी को आवेदन दिया. एसपी ने जनता दरबार में पड़े आवेदन को लेकर संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें