दिघलबैंक में अंतर राज्यीय अपराधी गिरोह सक्रियफोटो 14 केएसएन 03, घटनास्थल से गैस कटर बरामद.प्रतिनिधि, दिघलबैंकदिघलबैंक प्रखंड जीरो क्राइम के लिए जाना जाता था. मगर बीते कुछ समय में सीमावर्ती इस क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में वृद्धि हुई है. खास कर अंतर राज्यीय अपराधी गिरोह की घुसपैठ बढ़ी है. पश्चिम बंगाल के अलावे दूसरे जिले के अपराधी यहां ज्यादा सक्रिय होते दिखे हैं. पिछले साल 12 मार्च को हरूवाडांगा दिघलबैंक मुख्य मार्ग पर डकैती की योजना बनाते चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा था, जबकि 26 मार्च को इस्लामपुर पश्चिम बंगाल के व्यापारी अपहरण कांड में उपयोग किये गये वाहन को धनतोला के नयाबाड़ी में बरामद किया गया था. वाहन में सवार अपराधी, एसएसबी और पुलिस की दबिश के उपरांत नेपाल की सीमा में मकई के खेत और रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. पुलिस के लिए चुनौतीइस घटना की गुत्थी कब सुलझेगी यह पुलिस के लिए चुनौती भरा है. क्योंकि एक ही जगह पर डकैती के प्रयास की यह दूसरी घटना है. 25 किमी की दूरी में नहीं है थानादिघलबैंक से बहादुरगंज के मध्य 25 किमी की दूरी है. इस बीच में कोई थाना अथवा पुलिस चौकी नहीं है. तुलसिया में एक पुलिस चौकी की मांग काफी पूर्व से है. घटना स्थल से थानों की दूरीदिघलबैंक®12 किमीबहादुरगंज®12 किमीकोढ़ोबाड़ी®14 मिीगंधर्वडांगा®11 किमी
BREAKING NEWS
दिघलबैंक में अंतर राज्यीय अपराधी गिरोह सक्रिय
दिघलबैंक में अंतर राज्यीय अपराधी गिरोह सक्रियफोटो 14 केएसएन 03, घटनास्थल से गैस कटर बरामद.प्रतिनिधि, दिघलबैंकदिघलबैंक प्रखंड जीरो क्राइम के लिए जाना जाता था. मगर बीते कुछ समय में सीमावर्ती इस क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में वृद्धि हुई है. खास कर अंतर राज्यीय अपराधी गिरोह की घुसपैठ बढ़ी है. पश्चिम बंगाल के अलावे दूसरे जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement