आभूषण व्यवसायी के घर डाका डालने का प्रयासअपराधियों ने की ताबड़तोड़ बमबारी व फायरिंगअपराधियों के कारनामे सीसीटीवी में कैदव्यवसायी ने घर में लगा रखा था सीसीटीवीफोटो 14 केएसएन 02घटनास्थल का निरीक्षण करते एसडीपीओ कामिनी बाला व दिघलबैंक थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान व गृहस्वामी पुलिस व डकैतों के बीच मुठभेड़ अपराधी फरार प्रतिनिधि, दिघलबैंक (किशनगंज)दिघलबैंक के तुलसिया दक्षिण बस्ती में एक आभूषण कारोबारी के घर बीती रात हथियार से लैस अपराधियों ने धावा बोल कर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन गृह स्वामी की सजगता और पुलिस की तत्परता से अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि करीब एक बजे 20 से 25 की संख्या में डकैतों ने आभूषण व्यवसायी धर्मपाल भारती के घर गैस कटर से मुख्य दरवाजा काट कर घुसने का प्रयास किया. तब तक गृह स्वामी को डकैतों के आगमन का आभास हो चुका था उसने फौरन इसकी सूचना एसपी राजीव रंजन को मोबाइल पर दी, जिसके बाद तुरंत पुलिस हरकत में आयी. एसपी राजीव रंजन ने घटना की जानकारी दिघलबैंक थानाध्यक्ष को देते फौरन मौके पर कूच करने का निर्देश दिया. आस पड़ोस के अन्य लोगों ने भी थानाध्यक्ष को भी इसकी जानकारी दी. फायरिंग करते हुए भागे डकैत, बीस राउंड चली गोलीदिघलबैंक थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान तुरंत घटनास्थल के लिए निकल गये. लेकिन संयोग से दिघलबैंक पुलिस की एक गश्ती टीम घटनास्थल के काफी नजदीक थी. थानाध्यक्ष का निर्देश मिलते ही गश्ती पार्टी सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंची और जवानों को पोजिशन लेने का निर्देश दिया. पुलिस को देखते ही डकैतों ने ताबड़तोड़ बमबारी एवं फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस के बढ़ते दबाव को देख अपराधी भाग निकले. पुलिस ने काफी दूर तक पीछा भी किया. लेकिन रात और कुहासा का फायदा उठा कर अपराधी भागने में कामयाब हुए. देशी कट्टा और बम राबमदघटनास्थल से पुलिस ने एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, गैस कटर एवं बम बरामद किया है. जिले की पुलिस रही हाई एलर्ट परघटना की सूचना के पश्चात सीमावर्ती इलाके के सभी थानों के अलावा पूरे जिले की पुलिस एलर्ट कर दी गयी थी.सबसे पहले बैजनाथ सिंह पहुंचे घटनास्थल परदिघलबैंक थाना के सअनि बैजनाथ सिंह जो गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे थे, सबसे पहले मौके पर पहुंचे. उसके साथ पुलिस के अन्य जवान भी थे.सीसीटीवी में कैद हुए अपराधीसीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है. क्योंकि कैमरों को क्षतिग्रस्त करने से पहले अपराधियों के कारनामे उसमें रिकार्ड हो चुके थे. कई अपराधियों की तस्वीरें स्पष्ट है. थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान ने बताया कि सीसीटीवी रिकार्डिंग को बारिकी से देखा जा रहा है. यहां बता दें कि पूर्व की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आभूषण व्यवसायी ने अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा था. एसडीपीओ ने की मामले की जांचएसडीपीओ कामिनी बाला ने गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा बारिकी से कई पहलुओं की जांच की. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की गहन तफ्तीश की जा रही है. अपराधियों को जल्द चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
आभूषण व्यवसायी के घर डाका डालने का प्रयास
आभूषण व्यवसायी के घर डाका डालने का प्रयासअपराधियों ने की ताबड़तोड़ बमबारी व फायरिंगअपराधियों के कारनामे सीसीटीवी में कैदव्यवसायी ने घर में लगा रखा था सीसीटीवीफोटो 14 केएसएन 02घटनास्थल का निरीक्षण करते एसडीपीओ कामिनी बाला व दिघलबैंक थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान व गृहस्वामी पुलिस व डकैतों के बीच मुठभेड़ अपराधी फरार प्रतिनिधि, दिघलबैंक (किशनगंज)दिघलबैंक के तुलसिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement