रोकें… जनता दरबार में हुआ कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन अपहरण के मामले पर एसपी को दिया कारवाई के निर्देशफोटो-5नवादा,कार्यालय समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में डीएम मनोज कुमार द्वारा 21 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के आलोक में डीएम ने कई मामलों में संबंधित पदाधिकारियों से बात कर आवेदक को उसी समय अविलम्ब कारवार्र के निर्देश दिया. नवादा प्रखंड के ग्राम समाय के अजय कुमार ने डीएम से कहा कि सर,मैं अत्यन्त गरीब और पिछड़ा वर्ग से हूं मेरा नाम इंदिरा आवास की प्रतिक्षा सूची में है.मेरे नाम के पहले और पीछे वालों को इंदिरा आवास का लाभ मिल चुका है और मैं इंदिरा आवास के लाभ से अभी तक वंचित हूं. डीएम ने इसे प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई के लिए भेजा. अकबरपुर के ग्राम बलिया बुजुर्ग, टोला रहीमपमुर के गैनु मियां ने अपने आवेदन में शिकायत किया है कि मैं एक गरीब व्यक्ति हॅू. मुर्गा बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता हू. विन्नी देवी ने मेरे 12 वर्षीय पुत्र को बहला फुसला कर अपने सहयोगियों की मदद से 29 अक्टूबर को अपहरण कर लिया है.मेरा पुत्र सोनु राजकीयकृत मध्य विद्यालय अकबरपुर अष्टम वर्ग का छात्र है. बिन्नी देवी शादी शुदा औरत है. उसकी छवि साफ-सुथरा नहीं है. वह हमेशा अवैध कार्य में लिप्त रहती है. पता नहीं मेरा पुत्र मरा है या जिन्दा है. थाना कान्ड संख्या-245/15 दर्ज है. मेरा पुत्र पुलिस की निष्क्रियता के कारण अभी तक बरामद नहीं हो सका है. जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, नवादा को अबिलम्ब इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ग्राम विषुनपुर, पंचायत बुधुआ थाना अकबरपुर के सहदेव पासवान तथा अन्य ग्रामीणों ने आवेदन में शिकायत किया है कि हमलोगों का मौजा अन्धरीझुन्ड, थाना नम्बर 76, खाता नं0-2, प्लॉट नं0-1/4, 14 एकड़ 72 डी0 जमीन सरकार द्वारा बन्दोवस्ती हो चुका है. उसका रसीद भी कट रहा है. रामस्वरूप यादव जेसीबी से जमीन घेराबन्दी एवं लेवलिंग करा रहा है, और कहता है कि जो भी इस जमीन पर आयेगा उसे इसी जमीन में गाड़ देंगे. यह गॉव का दबंग व्यक्ति है. उसके अत्याचार से हमलोग तबाह हैं. डीएम ने इसे अंचल अधिकारी, अकबरपुर को जॉच कर उचित कार्रवाई के लिए भेजा. इसके अतिरिक्त इंदिरा आवास,छात्रवृति,भूमि विवाद,अतिक्रमण,पेंशन योजना आदि से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए.जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देषित किया गया. जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता महर्षि राम, जिला जन शिकायत पदाधिकारी वीणा प्रसाद, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेन्द्र झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा जषलोक कुमार, महिला विकास निगम के डीपीएम अनुग्रह प्रसाद तिग्गा, डॉ उमेष चन्द्रा सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रोकें… जनता दरबार में हुआ कई मामलों का ऑन स्पॉट नष्पिादन
रोकें… जनता दरबार में हुआ कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन अपहरण के मामले पर एसपी को दिया कारवाई के निर्देशफोटो-5नवादा,कार्यालय समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में डीएम मनोज कुमार द्वारा 21 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के आलोक में डीएम ने कई मामलों में संबंधित पदाधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement