बिहार की खिलाड़ी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीमों में दिखा रही जलवा-महिला रेफरी के रूप में पांच खिलाड़ियों की हो रही जांच परीक्षाफोटो-11-महिला फुटबॉल के संयोजक असगर हुसैनबक्सर. बिहार में महिला फुटबॉल का उज्ज्वल भविष्य है और बिहार की महिला फुटबॉलरों ने देश में अपनी एक पहचान बना ली है. यही कारण है कि अंडर-16, अंडर-14 और अंडर-19 की भारतीय महिला फुटबॉल टीम में बिहार का प्रतिनिधित्व मिल चुका है. बिहार महिला फुटबॉल एसोसिएशन के संयोजक असगर हुसैन ने एक बातचीत में कहा कि बिहार में महिला फुटबॉल को एक पहचान मिल चुकी है. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में अंडर-19 के सेलेक्शन ट्रॉयल में 50 लड़कियों का जुटना और उसमें से 28 लड़कियों का चयन होना यह साबित करता है कि महिला फुटबॉल के प्रति लड़कियों में काफी जागरूकता है. भारतीय महिला फुटबॉल टीम अंडर-19 में मुजफ्फरपुर की कोेमल कुमारी लगातार दो साल से बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वहीं अंडर-16 में सीवान की अमृता कुमारी और अंडर-14 में बेतिया की सोनी कुमारी भारतीय टीम में खेल रही है, जो बिहार के लिए गौरव की बात है.उन्होंने बताया कि बिहार की महिला फुटबॉल टीम उड़ीसा में हो रहे अंडर-14 के लिए 17 जनवरी को रवाना हो जायेंगी और वहां पहला मैच 19 जनवरी को कर्नाटक से खेलेगी.उन्होंने बताया कि महिला रेफरी भी बिहार में शीघ्र ही तैयार हो जायेगी फिलहाल पटना की मधु कुमारी, मुजफ्फरपुर की खुशबू कुमारी व प्रीति कुमारी, पश्चिम चंपारण की शमीम आरा और मुंगेर की रंजीता कुमारी इसके लिए चयनित की गयी हैं, जिनका काम बक्सर में हो रहे राज्य स्तरीय सैयद एजाज हुसैन कप टूर्नामेंट के दौरान ही देखा जा रहा है. बेहतर प्रदर्शन के बाद महिला फुटबॉल रेफरी के रूप में इन पांचों को चुन लिया जायेगा. इन महिला रेफरियों को न सिर्फ खेल के गुणों और मानकों की जांच की जायेगी बल्कि इन्हें दौड़ की परीक्षा से भी गुजारा जायेगा.संयोजक मो. हुसैन ने बताया कि अंडर-19 में वर्ष 2014 में बिहार की टीम ने मणिपुर से सेमीफाइनल में हार कर तीसरा स्थान पाया था. वर्ष 2015 में अंडर-15 में हरियाणा से हार कर फिर बिहार टीम तीसरे स्थान पर चली गयी वहीं गोवा में इसी वर्ष अक्तूबर में हुए अंडर-18 में राष्ट्रीय महिला फुटबॉल में फिर उड़ीसा से हार कर तीसरा स्थान ही ले पायी. बावजूद इसके महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का लगातार प्रदर्शन बेहतर हो रहा है और आनेवाले दिनों में बिहार देश में अपनी मजबूत छवि स्थापित करने में सफल हो जायेगा.
बिहार की खिलाड़ी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीमों में दिखा रही जलवा
बिहार की खिलाड़ी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीमों में दिखा रही जलवा-महिला रेफरी के रूप में पांच खिलाड़ियों की हो रही जांच परीक्षाफोटो-11-महिला फुटबॉल के संयोजक असगर हुसैनबक्सर. बिहार में महिला फुटबॉल का उज्ज्वल भविष्य है और बिहार की महिला फुटबॉलरों ने देश में अपनी एक पहचान बना ली है. यही कारण है कि अंडर-16, अंडर-14 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement